ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Friday 29 April 2022

All KVs LOTTERY RESULT CLASS - 1 : ALL KVs

 

You tube Appriciation  :— my you tube channel 


नमस्ते ... 

Results of draw of lots for admission in class 1 of all 1300 KVs is available on the following link 

https://education.gov.in/kvs

Schools may check the lists please.

Tuesday 26 April 2022

के वि गोपेश्वर के प्रकाशित समाचार व विद्यार्थियों की प्रकाशित रचनाएँ 📗👏





📘📘विद्यार्थियों की प्रकाशित रचनाओं के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 📗📗 :——

➡️➡️बच्चों की रचनाएँ प्रकाशित : भाग-1

 ➡️➡️ बच्चों की रचनाएँ प्रकाशित भाग -२


🎯🎯🎯  केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर समाचार-पत्रों में::——(विस्तृत रिपोर्ट के लिए कृपया  लिंक पर क्लिक करें ) :—-

➡️   बारह से चौदह वर्ष दूसरा डोज़

➡️ पृथ्वी दिवस

➡️केवि स्थापना दिवस

➡️लोक संस्कृति दिवस

➡️कैरियर परामर्श कार्यशाला

➡️संविधान दिवस

➡️डिस्लैक्सिया कार्यशाला

➡️सुबीर राहा तेल संग्रहालय : आभासी भ्रमण

➡️पंद्रह से अठारह आयुवर्ग : प्रथम डोज़

➡️राष्ट्रीय युवा दिवस

➡️पराक्रम दिवस

➡️गणतंत्र दिवस

➡️पंद्रह से अठारह आयुवर्ग : दूसरी डोज़

➡️मनीषा बिष्ट : बारहवीं

➡️अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

➡️विश्व-चिंतन दिवस

➡️राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

➡️अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

➡️परीक्षा पे चर्चा-२२ : तैयारियाँ

➡️बारह से चौदह आयुवर्ग - प्रथम डोज़

➡️परीक्षा पे चर्चा

➡️अग्नि सुरक्षा सप्ताह

Click here for my youtube channel









बारह से चौदह आयुवर्ग हेतु केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में लगी कोरोनारोधी टीके की प्रथम डोज़ 


           स्वास्थ्य-विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कैम्प लगाकर 12 से 14 साल तक के 67 विद्यार्थियों को कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज़ लगाई गई । कैम्प में विद्यार्थी व अभिभावक काफ़ी उत्साहित दिखाई दिए ।  स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ज़िला अस्पताल गोपेश्वर से श्रीमती मंजू रानी रावत , श्रीमती शिवानी बिष्ट एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति ने बड़े ही व्यवस्थित और सुनियोजित ढंग से बच्चों का टीकाकरण किया । साथ ही तीनों ने विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के तरीक़ों से भी अवगत कराया । 

            विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य श्री घनश्याम के कुशल मार्गदर्शन-अनुसार इस टीकाकरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। 

           विद्यालय के अध्यापक श्री हयात सिंह, विद्यालय स्वास्थ्य नर्स श्रीमती पूजा रावत ने टीकाकरण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई । 

          अभिभावकगण ने प्राचार्य, शिक्षकों तथा विद्यालय द्वारा किए गए समुचित व सुरक्षित प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।परीक्षा पे चर्चा - 2022परीक्षा पे चर्चा -2022

Saturday 23 April 2022

2022-23 हिंदी ए पाठ्यक्रम (कक्षा - 9,10,11,12) CBSE 👏👏साभार प्राप्त👏👏

 


➡️➡️ Hindi X A& B , Hindi Core XII




श्री देशराज मीणा सर , हिंदी अध्यापक , केंद्रीय विद्यालय पहलगाँव के सौजन्य, परिश्रम और सद्भाव से आप सभी की सेवार्थ प्रस्तुत । उनके इस सहयोग हेतु हम सभी अध्यापकगण व विद्यार्थियों की ओर से उन्हें हार्दिक आभार 👏👏 .

     यह पाठ्यक्रम - विभाजन सत्र २०२२-२३ के लिए हिंदी कोर्स -ए (कक्षा- नौ, दस, ग्यारह, बारह) के लिए है। 

पाठ्यक्रम (9,10,11,12) के लिए क्लिक करें :—  9,10,11,12 हिंदी (ए) पाठ्यक्रम (२०२२-२३)



मेरा you tube channel :— लो मुझमें माँ अब अवतार




पृथ्वी दिवस पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में किए गए रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य (समाचार-पत्र हेतु) for report

 

Youtube :— ख़ुद को साबित करना होगा




पृथ्वी दिवस पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में किए गए रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में 22 अप्रैल2022 को पृथ्वी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य श्री पराग जी ने मुख्य अतिथि महोदया प्राचार्या डॉ. ममता कपरवाण (राजकीय नर्सिंग कॉलेज) का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्राचार्या डॉक्टर ममता जी जी ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने तथा प्लास्टिक के स्थान पर अन्य इको फ्रेंडली वस्तुओं के प्रयोग पर बल दिया तथा हमारी पृथ्वी को स्वच्छ भारत सरकार द्वारा आयोजित  तथा हरी-भरी बनाने के लिए प्रेरित किया। विज्ञान शिक्षक आजाद जी के निर्देशन पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आशु भाषण, निबंध तथा पेंटिंग प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बड़े मनोयोग से प्रतिभाग किया।

भारत सरकार द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित वेबीनार  में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया सीसीए प्रभारी श्री घनश्याम जी के मार्गदर्शन में विभिन्न रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य किए गए। विद्यार्थियों को 4 सदनों शिवाजी, टैगोर , अशोक तथा रमन  में विभाजित किया गया। बच्चों में नेतृत्व के गुण विकसित करने के लिए विद्यालय में विद्यार्थियों में से ही विद्यालय प्रभारी ,विद्यालय उप प्रभारी, खेल प्रभारी ,विभिन्न सदनों के प्रभारी बनाए गए। तथा अलंकरण समारोह के द्वारा उन्हें अलंकरण प्रदान किए गए। प्राचार्य श्री पराग जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारी पृथ्वी तब अधिक खूबसूरत लग सकती है जब पृथ्वी पर रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति उसके लिए अपना योगदान दें । पानी तथा बिजली बचाए तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाए। अंत में मुख्य अतिथि महोदया , प्राचार्य जी, समस्त शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों ने विद्यालय में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री नितिन कुमार देवरानी जी ने किया.

Saturday 16 April 2022

‘अग्नि-सुरक्षा सीखें , उत्पादकता बढ़ाएँ’ विषय पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कार्यशाला (समाचार-पत्र हेतु ) report





 ‘अग्नि-सुरक्षा सीखें , उत्पादकता बढ़ाएँ’ विषय पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कार्यशाला 



           आज केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में लीडिंग फ़ायरमैन ऑफ़िसर , एएसआई श्री संदेश सकलानी , डी वी आर श्री विशाल नेगी, फ़ायरमैन श्री योगेन्द्र डोभाल , फ़ायरमैन श्री प्रदीप टम्टा ने बच्चों को अग्नि-सुरक्षा सम्बंधी विभिन्न सावधानियों के विषय में जीवनोपयोगी जानकारी प्रदान की । 

      

          फ़ायर सर्विस स्टेशन गोपेश्वर से आए अतिथियों व संसाधकों ने  ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह (14 अप्रैल से 20 अप्रैल )’ के दौरान आग सम्बंधी बचाव के अनेक सिद्धांत न केवल बताए बल्कि उनके व्यवहारिक प्रयोग को भी सिखाया । उन्होंने बताया कि भोजन बनने के बाद चूल्हे को पूरी तरह से बुझा देना चाहिए , ढीले कपड़े न पहनें , दिया, चिराग़, कुप्पी आदि को जलता हुआ न छोड़ें, गैस सिलेंडर सदैव खड़ा रखें , आग लगने पर 101, 100, 108, नं. डायल करना चाहिए इत्यादि । 


        कार्यशाला में सभी बच्चों ने आग सम्बंधी बचाव के ये सभी सिद्धांत सीखे। साथ ही उन्होंने स्वयं भी अग्निशमन उपकरणों द्वारा  आग बुझाने का अभ्यास भी किया । 


         साथ ही इस ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह-२०२२’ के अंतर्गत आज ‘अग्नि-सुरक्षा सीखें , उत्पादकता बढ़ाएँ’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । 


      प्राचार्य श्री पराग ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में विभिन्न परिस्थितियों का सामना करने के किए हमें तैयार रहना चाहिए । कभी कहीं आग लगने जैसी स्थिति का सामना करना पड़े तो आज जो आपने सीखा है , इस व्यावहारिक ज्ञान के उपयोग से आप वहाँ काफ़ी लोगों को बचा सकते हैं ।  


     कार्यक्रम का संचालन शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात सिंह द्वारा किया गया । हिंदी-अध्यापक श्री घनश्याम के धन्यवाद-ज्ञापन के साथ ही कार्यशाला का समापन हुआ ।

Wednesday 13 April 2022

Letters of KVS Associations (AIKVTA, KEVINTSA, KVPSS, KVTWA) 👏👏 साभार संकलन 👏👏


You tube link :— You tube














प्रणाम ,

      पिछले कई महीनों से विभिन्न Associations के letters एकत्र कर रहा हूँ। लगभग सभी letters पढ़े भी और मित्रों से चर्चा भी की है। सभी Associations कर्मचारीगण का हित करने हेतु अस्तित्व में आई हैं और सबके पत्र समय-समय पर जारी भी होते रहते हैं । अपने-अपने तरीक़े से सभी Associations कर्मचारीगण की समस्या / सुझाव आदि सक्षम अधिकारियों तक पहुँचाते भी हैं और बहुत-से हितकारी कार्य इन Associations ने करवाए भी हैं । 

            यहाँ एक साथ पत्र डालने का उद्देश्य है कि आप सभी जब चाहें, जिस Association का पत्र पढ़ सकें । अपने निर्णय ले सकें , जानकारी ले सकें । 

             प्रस्तुत हैं पत्र :—- 




* AIKVTA :—  AIKVTA letters

* KEVINTSA :—  KEVINTSA letters

*KVPSS :— KVPSS letters

* KVTWA :—  KVTWA letters

हिंदी में प्रवीणता / कार्यसाधक ज्ञान सम्बंधी प्रोफ़ॉर्मा 👏👏 साभार प्राप्त 👏👏

 

You tube link :—  सही कर्म अर्थात् उद्देश्य सही






हिंदी में प्रवीणता / कार्यसाधक ज्ञान संबंधी प्रोफॉर्मा


Proforma for proficiency/working knowledge in Hindi


1. अधिकारी का नाम / Name of the Officer


2. पदनाम / Designation


13, जन्मतिथि / Date of Birth


4. मातृभाषा / Mother Tongue


5. शैक्षणिक योग्यता / Educational Qualification


:


6. शिक्षा का माध्यम / Medium of Education


7. हिंदी में योग्यता / Qualification in Hindi


(क) किस स्तर तक का एक विषय के रूप में अध्ययन किया है? Up to what level Hindi studied as a subject


(ख) किस स्तर तक हिंदी शिक्षा का माध्यम रही है ?? Up to what level Hindi was medium of Education?


8. क्या हिंदी में प्रवीणता प्राप्त है। Are you proficient in Hindi?


9. क्या हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान है। Do you have working knowledge of Hindi


:


हस्ताक्षर / Signature


घोषणा / DECLARATION


में इसके द्वारा यह घोषणा करता हूँ कि उपर्युक्त के आधार पर मुझे हिंदी में प्रवीणता प्राप्त है। मैंने कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कर लिया है। I hereby declare that as per above I do have proficiency in Hindi/l have acquired


working knowledge of Hindi.


दिनांक / Date:


हस्ताक्षर / Signature


. जो लागू न होता हो उसे काट दें।

नवीं हिंदी २२-२३ पीपीटी/पीडीएफ़ (दो बैलों की कथा , ल्हासा की ओर , साखियाँ एवं सबद, वाख, रसखान ) 👏👏 साभार संकलन 👏👏

 





You tube link :—  Motivational गीत/कविता/मुक्तक - द्वारा घनश्याम शर्मा



नवीं क्षितिज  - १ 


कृपया यहाँ क्लिक करें :—


  गद्य खंड =   • दो बैलों की कथा

• ल्हासा की ओर


  पद्य खंड =  • 

साखियाँ एवं सबद

• वाख

रसखान



नोट :—  इन सारी सामग्री को यहाँ उपलब्ध करवाने का उद्देश्य सम्मानित अध्यापकगण व विद्यार्थियों की शैक्षिक कार्यों में सहायता करना है। इस सामग्री से कोई भी आर्थिक लाभ कमाने का कोई भी मंतव्य नहीं है। शैक्षणिक कार्यों को सरल बनाना ही परम उद्देश्य है, ताकि देश, और तेज़ी से उन्नति करे और जल्दी ही फिर से हम विश्वगुरु बने । 


      जिन भी सम्मानित अध्यापकगण ने यह सामग्री बनाई है , उन सभी का हार्दिक-हार्दिक आभार 💐💐👏👏 । फिर भी किसी भी आदरणीय को  , किसी भी सामग्री के लिए आपत्ति हो तो कृपया 8278677890 पर परिचय के साथ Whatsapp करें । वह सामग्री हटा दी जाएगी ।  धन्यवाद । )

Tuesday 12 April 2022

२०२२-२३ दसवीं पीपीटी/पीडीएफ़ (नेताजी का चश्मा , बालगोबिन भगत , सूरदास , राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद) 👏👏 साभार संकलन 👏👏






 दसवीं क्षितिज  - २ 

कृपया यहाँ क्लिक करें :—

  गद्य खंड =  •   नेताजी का चश्मा

   •   बालगोबिन भगत



पद्य खंड = •  सूरदास

• राम-लक्ष्मण परशुराम संवाद


नोट :—  इन सारी सामग्री को यहाँ उपलब्ध करवाने का उद्देश्य सम्मानित अध्यापकगण व विद्यार्थियों की शैक्षिक कार्यों में सहायता करना है। इस सामग्री से कोई भी आर्थिक लाभ कमाने का कोई भी मंतव्य नहीं है। शैक्षणिक कार्यों को सरल बनाना ही परम उद्देश्य है, ताकि देश, और तेज़ी से उन्नति करे और जल्दी ही फिर से हम विश्वगुरु बने । 

      जिन भी सम्मानित अध्यापकगण ने यह सामग्री बनाई है , उन सभी का हार्दिक-हार्दिक आभार 💐💐👏👏 । फिर भी किसी भी आदरणीय को  , किसी भी सामग्री के लिए आपत्ति हो तो कृपया 8278677890 पर परिचय के साथ Whatsapp करें । वह सामग्री हटा दी जाएगी ।  धन्यवाद । )  


Monday 4 April 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने लिया ‘परीक्षा पे चर्चा’ का भव्य आयोजन (समाचार) report

 




केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने लिया ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग 



        दिनांक 1 अप्रैल 2022, शुक्रवार 11:00 बजे पूर्वाह्न, केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के 297 विद्यार्थियों, 105 से अधिक अभिभावकों, 75 अन्य लोगों , प्राचार्य श्री पराग व शिक्षक वृंद द्वारा नर्सिंग कॉलेज के सभागार में  ऑनलाइन मोड पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संबोधित ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई।


            मुख्य अतिथि नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती (डॉ.)  ममता कपरवाण व विद्यालय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई और केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य श्री पराग द्वारा स्नेह-भेंट प्रदान कर मुख्यातिथि का स्वागत सत्कार किया गया। प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकगण और विद्यार्थियों का भी तहेदिल से अभिनंदन किया । 


            प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से संवाद कार्यक्रम ‘ परीक्षा पे चर्चा-२०२२’ के तहत ऑनलाइन, भारत व विदेशों के करोड़ों छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को कोविड-19 महामारी से उबरने के उपाय बताए व परीक्षा के महत्त्व पर “एग्जाम वारियर्स” पुस्तक पढ़ने की सलाह भी दी।

   

          इस कार्यक्रम को आकाशवाणी, दूरदर्शन, (डी डी नेशनल, डी डी न्यूज़ ) जी न्यूज़,  एबीपी न्यूज़ , ईटीवी, जनतंत्र टीवी इत्यादि चैनलों  और साथ ही दैनिक हिंदुस्तान , दैनिक पंजाब केसरी , दैनिक सहारा , दैनिक जागरण , दैनिक देवपथ, दैनिक बद्रीविशाल, दैनिक दि ग्राम टुडे, दैनिक संस्कार इत्यादि समाचार-पत्रों द्वारा कवर किया गया । 


          तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री जी ने योगा प्राणायाम करने  और समयसारणी बनाकर विद्यार्थियों को अध्ययन की सलाह दी, साथ ही उन्होने सामूहिक चर्चा का भी महत्त्वपूर्ण बताया। इस जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी, आकर्षक शैली में विद्यार्थियों से पूछे गए सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब भी दिया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है , जहाँ प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है, उन्हें प्रोत्साहित कर पूर्ण अभिव्यक्ति की सुविधा दी जाती है। इसमें प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र व प्रधानमंत्री द्वारा लिखित ‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक सहित एक विशेष परीक्षा पर चर्चा किट प्रदान की गई। आज विद्यार्थी परीक्षाओं के लेकर बहुत अधिक तनावग्रस्त रहता है, अतः शैक्षणिक जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम विशेष उल्लेखनीय है।


           अंत में प्राचार्य श्री पराग ने विद्यार्थियों को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई सीखों को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया । साथ ही उन्होंने सभी को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती (डॉ.)  ममता कपरवाण का उन्होंने उनके स्नेही सहयोग हेतु विशेष धन्यवाद किया । 

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...