ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Monday, 24 January 2022

प्रतिवेदन (report) पराक्रम दिवस : नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर

 





केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में पराक्रम दिवस का ऑनलाइन शानदार आयोजन  


           आज केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में परम देशभक्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को  पराक्रम दिवस के रूप में गूगल मीट के माध्यम से ज़ोर-शोर से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभ-आरम्भ मंच-संचालिका कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नियति ग़ैरोला द्वारा  नेताजी के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालने से हुआ । इसके साथ ही कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों आदर्श, सहज , साँची, प्रियांशी ने माँ भारती के लाल नेताजी सुभाष के जीवन व कार्यों पर सारगर्भित भाषण से सबमें ऊर्जा का संचार किया और नवीं की छात्रा सान्वी ने नेताजी के जीवन पर बुलंद आवाज़ में कविता सुना माहौल को वीररस से भर दिया । प्राथमिक शिक्षक श्री अजय कुमार ने अपने जानकारीपूर्ण वक्तव्य में नेताजी के कार्यों को प्रमुखता से अभिव्यक्त किया । 

         विद्यालय के कार्यानुभव शिक्षक श्री प्रदीप कुमार ने ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ प्रतिज्ञा सभी को दिलाई।

         विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर ने ‘’ तलवारों के साये में इतिहास लिखे जाते हैं, जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर ज़माना चलता है’’ पंक्तियों से नेताजी को शब्द-सुमन अर्पित किए और साथ ही अपने ओजस्वी सम्बोधन में कहा कि परम श्रद्धेय नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाना सर्वथा उचित है। नेताजी पराक्रम के पर्याय ही हैं और इस दिवस का नामकरण उनके व्यक्तित्व के अनुरूप है। एक छोटी-सी सेना के साथ इतने विशाल ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध युद्ध का बिगुल बजा देने का परम साहसी कार्य कोई अथाह पराक्रमी योद्धा ही कर सकता है। आगे उन्होंने बच्चों को उनकी कामयाबियों हेतु बधाई देने के साथ ही नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों आप अपने माता-पिता, अपने राज्य, अपने विद्यालय और अपने देश के प्रति हमेशा सौ प्रतिशत समर्पित रहें , निरंतर सफलताएँ अर्जित कर सबको गौरवान्वित करते रहें । 

         श्री पराग, श्री सुमित अंतिल, श्रीमती हेमलता , श्री हरभगवान, श्रीमती रेखा, श्री आज़ाद ,श्री सचिन सनवाल, श्री नितिन, सुश्री श्रद्धा , सुश्री मधु, श्री रवि,श्रीमती प्रिया, श्रीमती किरण सहित समस्त शिक्षकगण कार्यक्रम में गूगल मीट पर उपस्थित थे ।  

       तकनीकी सहायता कम्प्यूटर शिक्षक श्री आशीष कुमार नेगी द्वारा की गई। 

       इससे पूर्व नेताजी के जीवन और कार्यों पर प्रश्नोत्तरी तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती युक्ता , श्री सुज़ीत , श्री प्रदीप व श्री घनश्याम द्वारा किया गया । 

       प्राचार्य, कार्यक्रम प्रभारी , शिक्षकगण, विद्यार्थियों और समस्त अभिभावकगण को धन्यवाद-ज्ञापन शारीरिक शिक्षा शिक्षक श्री हयात सिंह द्वारा करने के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

No comments:

Post a Comment

ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here