ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Monday 4 April 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने लिया ‘परीक्षा पे चर्चा’ का भव्य आयोजन (समाचार) report

 




केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने लिया ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग 



        दिनांक 1 अप्रैल 2022, शुक्रवार 11:00 बजे पूर्वाह्न, केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के 297 विद्यार्थियों, 105 से अधिक अभिभावकों, 75 अन्य लोगों , प्राचार्य श्री पराग व शिक्षक वृंद द्वारा नर्सिंग कॉलेज के सभागार में  ऑनलाइन मोड पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संबोधित ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई।


            मुख्य अतिथि नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती (डॉ.)  ममता कपरवाण व विद्यालय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई और केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य श्री पराग द्वारा स्नेह-भेंट प्रदान कर मुख्यातिथि का स्वागत सत्कार किया गया। प्राचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकगण और विद्यार्थियों का भी तहेदिल से अभिनंदन किया । 


            प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से संवाद कार्यक्रम ‘ परीक्षा पे चर्चा-२०२२’ के तहत ऑनलाइन, भारत व विदेशों के करोड़ों छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को कोविड-19 महामारी से उबरने के उपाय बताए व परीक्षा के महत्त्व पर “एग्जाम वारियर्स” पुस्तक पढ़ने की सलाह भी दी।

   

          इस कार्यक्रम को आकाशवाणी, दूरदर्शन, (डी डी नेशनल, डी डी न्यूज़ ) जी न्यूज़,  एबीपी न्यूज़ , ईटीवी, जनतंत्र टीवी इत्यादि चैनलों  और साथ ही दैनिक हिंदुस्तान , दैनिक पंजाब केसरी , दैनिक सहारा , दैनिक जागरण , दैनिक देवपथ, दैनिक बद्रीविशाल, दैनिक दि ग्राम टुडे, दैनिक संस्कार इत्यादि समाचार-पत्रों द्वारा कवर किया गया । 


          तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री जी ने योगा प्राणायाम करने  और समयसारणी बनाकर विद्यार्थियों को अध्ययन की सलाह दी, साथ ही उन्होने सामूहिक चर्चा का भी महत्त्वपूर्ण बताया। इस जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी, आकर्षक शैली में विद्यार्थियों से पूछे गए सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब भी दिया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है , जहाँ प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है, उन्हें प्रोत्साहित कर पूर्ण अभिव्यक्ति की सुविधा दी जाती है। इसमें प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र व प्रधानमंत्री द्वारा लिखित ‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक सहित एक विशेष परीक्षा पर चर्चा किट प्रदान की गई। आज विद्यार्थी परीक्षाओं के लेकर बहुत अधिक तनावग्रस्त रहता है, अतः शैक्षणिक जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम विशेष उल्लेखनीय है।


           अंत में प्राचार्य श्री पराग ने विद्यार्थियों को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई सीखों को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया । साथ ही उन्होंने सभी को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती (डॉ.)  ममता कपरवाण का उन्होंने उनके स्नेही सहयोग हेतु विशेष धन्यवाद किया । 

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...