ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Thursday, 31 March 2022

बारह से चौदह आयुवर्ग हेतु केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में लगी कोरोनारोधी टीके की प्रथम डोज़ (समाचार -पत्र हेतु) प्रतिवेदन report

 




बारह से चौदह आयुवर्ग हेतु केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में लगी कोरोनारोधी टीके की प्रथम डोज़ 


           स्वास्थ्य-विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कैम्प लगाकर 12 से 14 साल तक के  18 विद्यार्थियों को  कोरोनारोधी टीके की प्रथम डोज़ लगाई गई । कैम्प में विद्यार्थी व अभिभावक काफ़ी उत्साहित दिखाई दिए ।  स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमती मंजूरानी रावत , पूजा मेसवाल एवं आशा कार्यकर्त्री श्रीमती सरिता रावत ने बड़े ही व्यवस्थित और सुनियोजित ढंग से बच्चों का टीकाकरण किया । साथ ही दोनों ने विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के तरीक़ों से भी अवगत कराया । 

            विद्यालय प्राचार्य श्री पराग के कुशल मार्गदर्शन-अनुसार इस टीकाकरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। 

           विद्यालय के अध्यापक श्री आज़ाद , श्रीमती रेखा , सुश्री श्रद्धा , श्री नितिन कुमार देवरानी एवं श्री आशीष नेगी ने टीकाकरण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई । 

          अभिभावकगण ने प्राचार्य, शिक्षकों तथा विद्यालय द्वारा किए गए समुचित व सुरक्षित प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...