ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Saturday, 16 April 2022

‘अग्नि-सुरक्षा सीखें , उत्पादकता बढ़ाएँ’ विषय पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कार्यशाला (समाचार-पत्र हेतु ) report





 ‘अग्नि-सुरक्षा सीखें , उत्पादकता बढ़ाएँ’ विषय पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कार्यशाला 



           आज केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में लीडिंग फ़ायरमैन ऑफ़िसर , एएसआई श्री संदेश सकलानी , डी वी आर श्री विशाल नेगी, फ़ायरमैन श्री योगेन्द्र डोभाल , फ़ायरमैन श्री प्रदीप टम्टा ने बच्चों को अग्नि-सुरक्षा सम्बंधी विभिन्न सावधानियों के विषय में जीवनोपयोगी जानकारी प्रदान की । 

      

          फ़ायर सर्विस स्टेशन गोपेश्वर से आए अतिथियों व संसाधकों ने  ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह (14 अप्रैल से 20 अप्रैल )’ के दौरान आग सम्बंधी बचाव के अनेक सिद्धांत न केवल बताए बल्कि उनके व्यवहारिक प्रयोग को भी सिखाया । उन्होंने बताया कि भोजन बनने के बाद चूल्हे को पूरी तरह से बुझा देना चाहिए , ढीले कपड़े न पहनें , दिया, चिराग़, कुप्पी आदि को जलता हुआ न छोड़ें, गैस सिलेंडर सदैव खड़ा रखें , आग लगने पर 101, 100, 108, नं. डायल करना चाहिए इत्यादि । 


        कार्यशाला में सभी बच्चों ने आग सम्बंधी बचाव के ये सभी सिद्धांत सीखे। साथ ही उन्होंने स्वयं भी अग्निशमन उपकरणों द्वारा  आग बुझाने का अभ्यास भी किया । 


         साथ ही इस ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह-२०२२’ के अंतर्गत आज ‘अग्नि-सुरक्षा सीखें , उत्पादकता बढ़ाएँ’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । 


      प्राचार्य श्री पराग ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में विभिन्न परिस्थितियों का सामना करने के किए हमें तैयार रहना चाहिए । कभी कहीं आग लगने जैसी स्थिति का सामना करना पड़े तो आज जो आपने सीखा है , इस व्यावहारिक ज्ञान के उपयोग से आप वहाँ काफ़ी लोगों को बचा सकते हैं ।  


     कार्यक्रम का संचालन शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात सिंह द्वारा किया गया । हिंदी-अध्यापक श्री घनश्याम के धन्यवाद-ज्ञापन के साथ ही कार्यशाला का समापन हुआ ।

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...