ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 11 January 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में लगे कोरोनारोधी टीके

 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में लगे कोरोनारोधी टीके









           स्वास्थ्य-विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कैम्प लगाकर 15 से 18 साल तक के 63 विद्यार्थियों को  कोरोनारोधी टीके की प्रथम डोज़ लगाई गई । कैम्प में विद्यार्थी व अभिभावक काफ़ी उत्साहित दिखाई दिए ।  स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमती गंगोत्री रड़वाल एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती सरोजिनी भंडारी ने बड़े ही व्यवस्थित और सुनियोजित ढंग से बच्चों का टीकाकरण किया । साथ ही दोनों ने विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के तरीक़ों से भी अवगत कराया । 

            विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर के कुशल मार्गदर्शन-अनुसार इस टीकाकरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। 

           विद्यालय के अध्यापक श्री सुमित अंतिल , श्री हयात सिंह , श्री हरभगवान , श्री रवि परमार , सुश्री मधु और श्रीमती प्रिया ने टीकाकरण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई । 

          अभिभावकगण ने प्राचार्य, शिक्षकों तथा विद्यालय द्वारा किए गए समुचित व सुरक्षित प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

        

No comments:

Post a Comment

ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here