ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday 21 December 2021

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर मे इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती पर ‘लोक संस्कृति दिवस’


 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर ‘लोक संस्कृति दिवस’ की धूम 











        केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मोत्सव को ‘लोक संस्कृति दिवस’ के रूप में बड़े ही उत्साह से मनाया गया । 


       मुख्यातिथि श्री रघुबीर बिष्ट , ज़िलाध्यक्ष भाजपा तथा विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर के करकमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण से किया गया । इसके बाद विद्यार्थियों ने मातृभाषा गढ़वाली में प्रार्थना की ।  


         प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर ने मुख्यातिथि का स्वागत-सत्कार करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बडोनी जी के जीवन पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि बडोनी जी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसी कारण उन्हें ‘उत्तराखंड के गांधी’ के रूप में जाना जाता है। देश उन्हें सदैव याद रखेगा ।


         तत्पश्चात् ‘नेहरू युवा केंद्र चमोली’ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत ‘स्वच्छ गंगा अभियान चित्रकला प्रतियोगिता’ में विजेता छात्र लक्ष्य किमोठी, अक्षत भट्ट, प्रियांशी और श्रेया को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। 


       गढ़वाली लोक सांस्कृतिक नृत्य, झूमैलो, गढ़वाली में भाषण, अंताक्षरी, निबंध-प्रतियोगिता, राज्य-गीत  और लोकगीत पर सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति बे शमा बाध दिया । इसके बाद लोक संस्कृति दिवस और इंद्रमणि बडोनी जी की उपलब्धियों का उल्लेख मानसी, प्रियांशी डिमरी, महक रावत, शिवानी और प्राची कंडारी ने किया ।  कृष्टि, श्रेया , हिमानी , प्राची, अनामिका चंद्रा, लक्ष्य किमोठी, नेहा , प्रेरणा ने गढ़वाली भाषा में सुंदर गीत प्रस्तुत किए। नेहा सेजवाल ने गढ़वाली गीत ‘पंच बद्री , पंच केदार, पंच पराग’  की सुंदर प्रस्तुति दी । अभिषेक रावत, संजय, आदित्य, समीर ने कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया । शिक्षक सचिन संवाल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया । 


      श्री पराग , श्री घनश्याम, श्री हयात सिंह , श्रीमती प्रिया, श्री सुमित अंतिल, श्री रवि , श्री हरभगवान, श्री आज़ाद, श्रीमती हेमलता , श्रीमती किरण, श्री अजय, सुश्री मधु, सुश्री श्रद्धा , श्रीमती युक्ता , श्री अब्बल जी और श्रीमती सुशीला , सुमित, अशोक सहित सारे स्टाफ़ का कार्यक्रम की सफलता में बहुत सहयोग रहा । 


    कार्यक्रम का सफ़ल संचालन श्री नितिन कुमार देवरानी ने किया । 


     मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को मोबाइल और सूचना तंत्र के सदुपयोग के लिए प्रेरित किया और इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा । 


     विद्यार्थियों को लोकसांस्कृतिक व्यंजन रोटनवितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ ।


धन्यवाद-ज्ञापन शिक्षक श्री प्रदीप कुमार ने किया । 





      

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...