ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Thursday, 31 March 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘परीक्षा पे चर्चा - २०२२’ कार्यक्रम की तैयारियाँ ज़ोरों पर (समाचार-पत्र हेतु ) प्रतिवेदन report

 





केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘परीक्षा पे चर्चा - २०२२’ कार्यक्रम की तैयारियाँ ज़ोरों पर 


  


         यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुप्रशंसित और बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा - २०२२’ एक अप्रैल को होने जा रहा है । प्रातः ग्यारह बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभागार में बड़ी स्क्रीन पर सामूहिक रूप से किया जाएगा । यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ का पाँचवाँ संस्करण है ।  प्रधानमंत्री बच्चों के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाएँ दूर करेंगे ।  केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में इस ‘चर्चा’ को लेकर विशेष आयोजन किया जा रहा है तथा छात्र-छात्रा, अध्यापकगण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जी-जान से जुटे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं , शिक्षकों तथा अभिभावकों के साथ सीधा संवाद करेंगे । 


         प्राचार्य श्री पराग ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों का तनाव दूर करने हेतु यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों का तनाव व चिंता निश्चित ही दूर होंगे । इसकी तैयारियों को लेकर आज विद्यालय में पूर्व प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग करके मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...