ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Thursday 31 March 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘परीक्षा पे चर्चा - २०२२’ कार्यक्रम की तैयारियाँ ज़ोरों पर (समाचार-पत्र हेतु ) प्रतिवेदन report

 





केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘परीक्षा पे चर्चा - २०२२’ कार्यक्रम की तैयारियाँ ज़ोरों पर 


  


         यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुप्रशंसित और बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा - २०२२’ एक अप्रैल को होने जा रहा है । प्रातः ग्यारह बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभागार में बड़ी स्क्रीन पर सामूहिक रूप से किया जाएगा । यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ का पाँचवाँ संस्करण है ।  प्रधानमंत्री बच्चों के सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाएँ दूर करेंगे ।  केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में इस ‘चर्चा’ को लेकर विशेष आयोजन किया जा रहा है तथा छात्र-छात्रा, अध्यापकगण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जी-जान से जुटे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं , शिक्षकों तथा अभिभावकों के साथ सीधा संवाद करेंगे । 


         प्राचार्य श्री पराग ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों का तनाव दूर करने हेतु यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों का तनाव व चिंता निश्चित ही दूर होंगे । इसकी तैयारियों को लेकर आज विद्यालय में पूर्व प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग करके मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...