ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday 8 March 2022

यत्र नार्यस्तु पूज्यंते , रमन्ते तत्र देवता’ पंक्ति को चरितार्थ किया केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने (प्रतिवेदन ) (समाचार-पत्र हेतु )

 






‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते , रमन्ते तत्र देवता’ पंक्ति को चरितार्थ किया केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने 

केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में आज दिनांक 08 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के पुरुष सहकर्मियों द्वारा महिला सहकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर किया गया । तत्पश्चात प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर द्वारा माँ भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप-प्रज्वलन किया । तदुपरांत विद्यालय के विज्ञान-शिक्षक श्री आज़ाद सिंह ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत करते हुए महिला दिवस के आयोजन की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला | तत्पश्चात विद्यालय के सभी महिला शिक्षकों एवं कर्मचारियों का पुष्प तथा उपहार भेंट द्वारा स्वागत किया गया ।


इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं जैसे - निबंध लेखन प्रतियोगिता , भाषण , कविता वाचन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस कार्यक्रम में प्रियांशी डिमरी, ख़ुशी , महक , प्राची , मनीषा ने कविता , भाषण द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बना दिया । प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती प्रिया द्वारा पी पी टी दिखा कर महिलाओं की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला गया ।  प्राथमिक शिक्षक श्री अजय ने संसार व घर में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया । 


प्राचार्य महोदय के द्वारा महिलाओं के सम्मान, महिला सशक्तीकरण, राष्ट्र में महिलाओं की स्थिति में सुधार हेतु हमारे कर्त्तव्यों के विषय में अत्यंत जानकारीपूर्ण उद्बोधन दिया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा महिलाओं का सम्मान एवं उनकी गरिमा का रक्षा करने का प्रण लिया गया । अंत में विद्यालय के सभी महिला कर्मचारियों की ओर से विद्यालय की संस्कृत-शिक्षिका श्रीमती रेखा सिंघल द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।

1 comment:

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...