केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में 59वें केन्द्रीय विद्यालय स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन
आज केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में केंद्रीय विद्यालय संगठन के 59वें स्थापना-दिवस समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि, स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य डॉ. श्री आर. के. गुप्ता, विशिष्ट अतिथि श्री क्रांति भट्ट वरिष्ठ पत्रकार , गोपेश्वर , विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेश कुकरेती , सहायक प्राध्यापक , स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर और विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप-प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
कार्यक्रम के आरम्भ में सरस्वती-वंदना-नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति विद्यालय की छात्राओं श्रेया , रिद्धि , हिमानी , महक , आदिति द्वारा की गई। तत्पश्चात प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर ने मुख्य-अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान व स्वागत किया । उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में स्थापना से लेकर आज तक विद्यालय निरंतर प्रगति-पथ पर अग्रसर है और अभी बहुत प्रगति-सौपान तय करने बाक़ी हैं तथा सभी उपस्थित महानुभावों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में हम केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर को चमोली जनपद के श्रेष्ठ विद्यालय के रूप में स्थापित करने का संकल्प लेते हैं। साथ ही उन्होंने अभिभावकगण को सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने आगंतुक अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के हिंदी-शिक्षक श्री घनश्याम ने सभी को केंद्रीय विद्यालय स्थापना-प्रतिज्ञा दिलवाई। छात्रा अनुष्का विश्वकर्मा ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के बारे में जानकारी प्रदान की । केंद्रीय विद्यालय गीत ‘भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा’ की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया ।
विज्ञान-अध्यापक श्री आज़ाद सिंह ने विद्यालय की प्रगति को अपने उद्बोधन में प्रमुखता से व्यक्त किया । जिसमें उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक, खेल और विज्ञान की ज़िला व राज्य-स्तर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। छात्राओं द्वारा कुमाऊँनी नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सारे वातावरण को हर्षोल्लास से भर दिया ।
विशेष आमंत्रित अतिथि श्री क्रांति भट्ट ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति कलाम साहब के जीवन से सीख लेने और तीन डी - डिवोशन, डेडिकेशन, डिटरमिनेशन को अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया ।
विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेश कुकरेती ने छात्रों को नए लक्ष्य निर्धारित करने हेतु कहा । उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन एक कल्पवृक्ष है, जिसकी हम शाखाएँ हैं और अपना सर्वोत्तम देने के लिए सभी को प्रेरित किया ।
मुख्य अतिथि श्री डॉ. आर. के. गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि संघर्ष व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक है। साथ ही प्रतिदिन कुछ नया सीखने हेतु छात्रों को प्रेरित किया और शिकायत करने की बजाय अपनी कमज़ोरियों को ढूँढने और उनमें सुधार करने के लिए कहा ।
सान्वी, इशिका , अंकिता, ज्योत्स्ना , सचिन , साक्षी , कृष्टि, शिवानी, प्रियांशी, समृद्धि, अनुष्का भट्ट, महक, राशि , दीपशिखा, गुनी, तानिया, अमीषा, विजयलक्ष्मी, श्रेया , रिद्धि , हिमानी , महक , आदिति , वंशिका आदि विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा नेहा व प्राची द्वारा किया गया। विद्यालय के समस्त अध्यापकगण ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया ।
धन्यवाद-ज्ञापन श्री प्रदीप कुमार द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment