केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में हुई
कॅरिअर परामर्श कार्यशाला
केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में सी ओ, एनसीसी विंग से कर्नल श्री दीपेन्द्र राघव ने बच्चों में देशभक्ति की भावना भरने के साथ ही उन्हें कॅरिअर टिप्स भी दिए । कर्नल राघव ने छात्रों को परीक्षा के तनाव या भय पर काबू पाने के साथ ही कॅरिअर हेतु दुनियाभर में उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि बचपन से ही छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने हेतु प्रयास शुरू कर देने चाहिए । प्रयास ही वो सीढ़ी हैं, जो निरंतर हमें सफलता के मार्ग पर लेकर जाते हैं।
बच्चों ने कॅरिअर सम्बंधी अपनी बहुत-सी जिज्ञासाओं को शांत करने हेतु अनेक प्रश्न किए और श्री राघव ने मुस्कुराते हुए हर प्रश्न का जवाब दिया ।
कार्यशाला ने विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ़
को बहुत लाभान्वित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर ने अपने जानकारीपूर्ण सम्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि जिसे भी , जो बनना होता है , वो बचपन में ही बन जाता है। अतः आप भी अपना लक्ष्य निर्धारण अभी से कर लीजिए । प्राचार्य ने कर्नल श्री राघव का विद्यालय आने , बच्चों व स्टाफ़ का मार्गदर्शन करने हेतु आभार अभिव्यक्त किया और साथ ही प्रार्थना की कि वो समय-समय पर इसी तरह विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते रहें।
No comments:
Post a Comment