ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Friday 18 February 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की छात्रा मनीषा बिष्ट ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में राज्य-स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया गोपेश्वर का नाम रोशन (Report) (समाचार-पत्र हेतु)





 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की छात्रा मनीषा बिष्ट ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में राज्य-स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया गोपेश्वर का नाम रोशन




               उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित राज्य-स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की प्रतिभावान छात्रा मनीषा बिष्ट ने द्वितीय स्थान हासिल कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि सम्पूर्ण गोपेश्वर शहर को गौरवान्वित कर दिया । इस प्रतियोगिता का विषय था — “मेहनत से कतराती, नशे एवं साइबर अपराध की ओर जाती हुई युवा पीढ़ी।”  उल्लेखित स्थान अर्जित करने पर होनहार छात्रा को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया । 

          

               केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -२ , एचबीके , देहरादून द्वारा 47 विद्यालयों के मध्य ‘श्री गुरु तेग़बहादुर सिंह’ जी की जयंती पर आयोजित रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में भी विद्यालय के छह विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का लोहा सबसे मनवा लिया । यह प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय संगठन संभाग-स्तर पर आयोजित की गई थी।  इसमें विद्यालय के प्रियांशी डिमरी सातवीं, लक्ष्य किमोठी आठवीं, सान्वी कंडारी नवीं, प्राची कण्डेरी दसवीं , महक नेगी और मनीषा बिष्ट बारहवीं ने प्रथम दो सौ विद्यार्थियों  में अपनी जगह बनाई जबकि पचास हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था ।


              विद्यालय में आयोजित अभिभावक-अध्यापक बैठक के दौरान विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर द्वारा विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व ट्रॉफ़ी देकर पुरस्कृत किया गया । इसके साथ ही विद्यालय के विजनरी प्राचार्य ने बच्चों, अध्यापकगण व अभिभावकगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब एक बार आप जीतना शुरू करते हैं , तो जल्दी ही ये आपकी आदत बन जाती है और फिर आप हर क्षेत्र में जीतते चलते हैं । इस तरह यदि आप बेस्ट हैं तो हर मामले में बेस्ट होते हैं । इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों को लगातार अच्छा करने की प्रेरणा और सभी विजेता विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को विद्यालय की तरफ़ से बधाइयाँ दीं । 

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...