ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday 22 February 2022

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में दिखाई दी उत्तराखंड की लोक कला , संस्कृति एवं बोलियों की झलक (प्रतिवेदन) समाचार-पत्र हेतु

 





अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में दिखाई दी उत्तराखंड की लोक कला , संस्कृति एवं बोलियों की झलक


 


          केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में 21 फरवरी 2022 को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर जी के कर कमलों के द्वारा माँ शारदे के चरणों में दीप-प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गई।    


          मंच-संचालन कक्षा नौवीं के छात्र आदित्य एवं छात्रा अदिति के द्वारा गढ़वाली भाषा में किया गया। विद्यार्थियों ने कुमाऊं, गढ़वाली बोलियों में कविता ,गीत गायन ,नाटक , प्रदर्शनी व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन मोह लिया ।  कक्षा बारहवीं के छात्र अमित फर्स्वाण, कक्षा आठवीं की छात्रा महक रावत, कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अनामिका चंद्रा ने गढ़वाली बोलियों में गीत-गायन कर माहौल को सुरमय बना दिया। कक्षा नौवीं के छात्र प्रियांशु बिष्ट तथा समीर द्वारा गढ़वाली मातृभाषा में ‘बकरी खो जाने’  पर नाटक प्रस्तुत किया गया। गढ़वाली बोली में कक्षा पाँचवीं की छात्रा खुशी के द्वारा कोरोना के बारे में बताया गया। कक्षा आठवीं के छात्र अनुष्का भट्ट, अक्षत भट्ट, राशि असवाल, श्रेया द्वारा पर्यावरण संरक्षण के ऊपर गढ़वाली भाषा में नाटक प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा लोककला एवं संस्कृति की झलक प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। जिसमें कुमाऊं , टिहरी गढ़वाल, भोटिया, गढ़वाली वेशभूषा, उत्तराखंड के कृषि संबंधी उपकरण, रसोईघर, खानपान एवं पेंटिंग्स ने सबको मंत्रमुग्ध कर लिया ।


       इसी अवसर पर जी बी पंत यूनीवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी , पंतनगर में आयोजित ‘ओरेटर ऑफ़ ज़ोन’ प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त बच्चों मनीषा बिष्ट तथा सौंदर्य को प्राचार्य द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । यह प्रतियोगिता ज़ोनल लेवल की थी । छात्रा अदिति नेगी ने ज़िला खेल कार्यालय गोपेश्वर द्वारा 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित किया था । मातृभाषा दिवस के मौक़े पर उसे भी प्रमाण-पत्र और ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित गया।


       निर्णायक दल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया तथा प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनय में कक्षा नवमी का छात्र प्रियांशु बिष्ट ने प्रथम तथा समीर ने द्वितीय स्थान, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा में प्रथम स्थान मनीषा बिष्ट तथा द्वितीय स्थान तानिया पाल , सर्वश्रेष्ठ वक्ता में 10वीं की छात्रा आदिति नेगी प्रथम स्थान , नवमी का छात्र आदित्य ने द्वितीय स्थान, सर्वश्रेष्ठ गायक में 12वीं के छात्र अमित फर्स्वाण ने प्रथम तथा पाँचवीं की छात्रा अंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सर्वश्रेष्ठ चित्रकार में कक्षा 11वीं की छात्रा नेहा ने प्रथम तथा वंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती किरण सिलोरी ने मातृभाषा के सम्मान के लिए अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि यदि मातृभाषा को बढ़ावा नहीं दिया गया तो कुछ बोलियाँ हमारे समाज से ही लुप्त हो जाएँगी ।


        भूगोल विषय के स्नातकोत्तर शिक्षक श्री सचिन सनवाल द्वारा मधुर स्वर में गढ़वाली मातृभाषा में शानदार गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -२०२० को अपने वक्तव्य में प्रमुखता से अभिव्यक्त किया । उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति मातृभाषा से ही हो सकती है। 400 भाषाएँ आज विलुप्ती की ओर जा रही हैं तथा इसको बचाने के उपाय साझा किए।  लोक संस्कृति को जानने का एक सबसे बड़ा तरीका हमारी मातृभाषा ही है। प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में ही दिए जाने पर बल दिया गया है । राष्ट्रगान गायन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई। धन्यवाद-ज्ञापन कार्यानुभव शिक्षक श्री प्रदीप द्वारा किया गया ।

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...