ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 11 January 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के विद्यार्थियों ने सुबीर राहा तेल संग्रहालय , ओएनजीसी देहरादून का किया ऑनलाइन भ्रमण

 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के विद्यार्थियों ने सुबीर राहा तेल संग्रहालय , ओएनजीसी देहरादून का किया ऑनलाइन भ्रमण 











       

          केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से सुबीर राहा तेल संग्रहालय का भ्रमण करवाया गया । ओएनजीसी देहरादून स्थित तेल संग्रहालय को बच्चों ने गूगल मीट के माध्यम से क़रीब से जाना। 

        मंच-संचालिका श्रीमती हेमलता ने सर्वप्रथम श्री विनय कुमार गुप्ता , समन्वयक , सुबीर राहा तेल संग्रहालय तथा उनके साथ उपस्थित संग्रहालय के समस्त सहयोगी कर्मचारीगण का परिचय दिया व औपचारिक स्वागत किया । इसके साथ ही श्री विनय कुमार गुप्ता ने पीपीटी की सहायता से सम्पूर्ण संग्रहालय का बड़े ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया । उन्होंने बताया कि ओएनजीसी के प्रथम चेयरमैन श्री केशवदेव मालवीय जी से लेकर वर्तमान चेयरमैन श्रीमती अलका मित्तल जी तक ओएनजीसी लगातार प्रगति के सौपान चढ़ता जा रहा है। ओएनजीसी के विजनरी चेयरमैन श्री सुबीर राहा जी के योगदान को उन्होंने विशेष रेखांकित किया । 

        श्री गुप्ता ने घर बैठे ही विद्यार्थियों को सुबीर राहा तेल संग्रहालय का बहुत रोचक और जानकारीपूर्ण भ्रमण करवाया , जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत आनंद के साथ ज्ञान अर्जित किया । 

       कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । 

       प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । 

      श्री पराग, श्री सुमित अंतिल, श्री प्रदीप कुमार, श्री हरभगवान, श्री सुज़ीत, श्री हयात, श्री आज़ाद ,श्री सचिन सनवाल,श्री नितिन, सुश्री श्रद्धा , श्रीमती युक्ता, सुश्री मधु, श्री रवि, श्री अजय और श्रीमती प्रिया सहित समस्त शिक्षकगण कार्यक्रम में गूगल मीट पर उपस्थित थे ।  

      कम्प्यूटर शिक्षक श्री आशीष कुमार नेगी ने कार्यक्रम में तकनीकी सहायता की। 

     श्री घनश्याम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...