ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Wednesday, 12 January 2022

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का ऑनलाइन भव्य आयोजन



 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का ऑनलाइन भव्य आयोजन  





           आज केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का गूगल मीट के माध्यम से आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभ-आरम्भ मंच-संचालिका और कार्यक्रम प्रभारी अंग्रेज़ी परास्नातक शिक्षिका श्रीमती हेमलता द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालने से हुआ । इसके साथ ही कक्षा दसवीं की छात्राओं अनुष्का विश्वकर्मा , भूमिका भंडारी , ग्यारहवीं की छात्रा नियति ग़ैरोला और बारहवीं की छात्रा महक नेगी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से सभी को रूबरू कराया और अपने भाषण द्वारा विद्यार्थियों ने सभी को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सशक्त भारत के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देने हेतु संकल्प लेने के लिए कहा । बारहवीं की छात्रा मनीषा बिष्ट ने ‘जय-जय स्वामी विवेकानंदन…’ गीत से सारे वातावरण को न केवल संगीतमय बना दिया बल्कि उन्होंने गीत से एक नई ऊर्जा का संचार सभी में किया । 

         प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती प्रिया ने स्वामी जी की शिक्षाओं को अपने उद्बोधन में प्रमुखता से व्यक्त किया । विद्यालय की पुस्तकालयाध्यक्ष सुश्री श्रद्धा ने ‘से नो टू ड्रग्स, यस टू लाइफ़’ प्रतिज्ञा सभी को दिलाई।

         विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में स्वामी जी के जीवन से मिलने वाली शिक्षाओं को अपने जीवन में उतार लेने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि स्वामी जी द्वारा ‘अपने धर्म, अपने कर्त्तव्य और अपने लक्ष्य से कभी भी विचलित न हों’ वाली उक्ति को जो भी कोई अपने जीवन में उतार लेगा , वो निस्सन्देह अपनी मानवीय क्षमताओं का भरपूर उपयोग कर पाएगा । एक शिक्षक को चाहिए कि वह स्वयं पढ़ता और बढ़ता रहे , साथ ही यदि वह अपने विद्यार्थियों को भी अपने उच्च स्तर तक ले आता है तो उसने सही में अपने शिक्षक-धर्म का पालन किया है। अंत में उन्होंने सभी की तरफ़ से संकल्प लिया कि निश्चित तौर पर हम सब स्वामी जी के सपनों के भारत का निर्माण करेंगे । 

         श्री पराग, श्री घनश्याम, श्री सुमित अंतिल, श्री हरभगवान, श्री सुज़ीत, श्री हयात, श्री आज़ाद ,श्री सचिन सनवाल, श्रीमती युक्ता, सुश्री मधु, श्री रवि, श्री अजय सहित समस्त शिक्षकगण कार्यक्रम में गूगल मीट पर उपस्थित थे ।  

       तकनीकी सहायता कम्प्यूटर शिक्षक श्री आशीष कुमार नेगी व अंग्रेज़ी शिक्षक श्री नितिन कुमार देवरानी द्वारा की गई। 

       प्राचार्य, कार्यक्रम प्रभारी , शिक्षकगण, विद्यार्थियों और समस्त अभिभावकगण को धन्यवाद-ज्ञापन कार्यानुभव शिक्षक श्री प्रदीप कुमार द्वारा करने के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 



     



No comments:

Post a Comment

ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here