*प्रिय बच्चों को आशीर्वाद और सम्मानित अभिभावकगण को प्रणाम...🙏🙏*
*बार-बार प्रयास करने पर भी कक्षाएँ नहीं ले पाया । इसके लिए फिर से क्षमा-प्रार्थी हूँ। दिन बहुत छोटा होता है यहाँ । अतः 5:00 pm तक कक्षा ले ही नहीं पाता। अब कोशिश करूँगा कि रात को कक्षाएँ लूँ। प्रभु जगन्नाथ और बाबा केदारनाथ मुझे सफल करें ।*
*आज तो इसलिए Msg किया है कि 2022 शुरू होने वाला है । बस कुछ दिन ही बाक़ी हैं। अतः घर के चिराग़ों , राज्य के उजालों, देश के भविष्यों के साथ नववर्ष पर अपने जीवन के अनुभवों (experiences) से मिली सीख (knowledge) साझा (share) कर सकूँ ।*
कुछ बातें :—-
1. हर वर्ष अपने लक्ष्य निर्धारित अवश्य करें ।
2. इस वर्ष के लक्ष्य बनाने के लिए एक तारीख़ (1 January) का इंतज़ार नहीं करें बल्कि आज ही अपने लक्ष्य बना लें।
3. सबसे पहला लक्ष्य स्वस्थ रहना, ख़ुशियाँ और परिवार प्रथम रखने चाहिए ।
4. जो भी जीवन में करना या बनना है , उसकी योजना (planning) अभी बना लीजिए । उससे सम्बंधित किताबें पढ़िए , उससे जुड़े लोगों से बात करिए , उससे जुड़े video देखिए । धीरे-धीरे आप पाएँगे कि आप अपने लक्ष्य(aim/target) के बहुत क़रीब हैं।
5. One minute rule अपना लीजिए । जब भी पढ़ने का मन न करे तो भी एक मिनट ज़रूर पढ़िए , फिर और एक मिनट ,फिर और , फिर और .... ऐसे आप लगातार पढ़ने की आदत विकसित करिए । दुनिया का हर सफल और ख़ुश इंसान बहुत पढ़ता है।
6. परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षाओं की प्रतीक्षा (wait) न करें , बल्कि daily study करें । साथ ही मनोरंजन भी बहुत ज़रूरी है।घर के छोटे-मोटे काम भी करते रहिए । घर का माहौल अच्छा रहेगा।
7. लोग कुछ भी कहें अपने लक्ष्य अवश्य बनाओ बेटा और उन्हें अवश्य ही लिख लो , वो भी आज ही ।
8. हमारी सबसे बड़ी कमज़ोरी ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त होती है और सबसे बड़ी ताक़त ही सबसे बड़ी कमज़ोरी । अतः दिमाग़ और शरीर का सदुपयोग ही करो बेटा । ये मात्र साधन हैं जीवन में सब कुछ पा लेने के ।
9. माता-पिता से बढ़कर कोई भी अपना नहीं। यही सच्चे भगवान हैं । अतः इनकी आज्ञा का पालन करें ।
10. अपने शक्ति पहचानिए। आप जो चाहो achieve कर सकते हो । अपने आपको हमेशा सक्षम (able) मानिए ।
11. आज से ही सुबह-सुबह मम्मी-पापा के चरण स्पर्श करना शुरू कर दीजिए और अपनी आयु, विद्या , यश और बल बढ़ता देखिए। साथ ही धन और ख़ुशहाली भी ।
आप सभी के सहयोग को आजीवन नहीं भूल पाऊँगा । आप हमेशा मेरे हृदय में रहेंगे।
निस्स्वार्थ सहायता हेतु हार्दिक-हार्दिक आभार ...
नववर्ष आपको नवहर्ष प्रदान करे ..
आपका
life time teacher
घनश्याम शर्मा
हिंदी-अध्यापक
💐🥇🏆📖📗🇮🇳📗📖🏆🥇💐
बहुत ही सुंदर संदेश के साथ उर्जा वान
ReplyDeleteअत्यंत प्रेरक संदेश.
ReplyDeleteबहुत ही प्रेरणादायक और ऊर्जावान सन्देश
ReplyDelete