ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Wednesday, 15 September 2021

स्थानांतरण सम्बंधी मार्गदर्शन :- श्री इंद्रमणि उपाध्याय सर द्वारा ( साभार संकलन 👏👏)


 साभार 👏👏 श्री इंद्रमणि उपाध्याय सर की फ़ेसबुक दीवार से :— 

http://117.239.163.52/

Transfer link 









 स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान सर ने हम सभी अध्यापकगण की बहुत सहायता की है। हम सभी की तरफ़ से ये छोटा-सा प्रयास है धन्यवाद -ज्ञापन का … आपको हार्दिक धन्यवाद सर , आप दीर्घायु हों, प्रसन्न रहें , समृद्ध रहें और हमेशा यूँ ही मार्गदर्शन करते रहें … कृतज्ञ हैं  हम सभी सर … 👏👏



स्थानांतरण निर्देशिका 2021 - प्रमुख बातें :

-------

@ च्वाइस ट्रांसफर पा चुके लोगों के लिए दुबारा रिक्वेस्ट का अवसर 10 साल के बजाय 03 साल कर दिया गया है। 

@ जोनल पोस्टिंग वालों पर यही पॉलिसी लागू होगी। मतलब जोनल खत्म समझा जाए।

@ स्पाउस ट्रांसफर के अंकों में बदलाव कर सेंट्रल व सेंट्रल ऑटोनॉमस को डिफेंस के बराबर 40 अंक कर दिया गया है।

@ स्टेट वालों के भी 20 से बढ़ाकर 30 अंक कर दिए गए हैं।

@ महिलाओं को मिलने वाले विशेष 06 अंकों को अब 20 अंक कर दिया गया है।

@ LTR/MDG/DFP/विधवा/सिंगल पैरेंट को मिलने वाले 50 अंकों में कुल लाभ 50 अंक ही होंगे, मतलब एक से अधिक लाभ नही मिलेगा। अनुरोध स्थानांतरण के सम्बंध में इसमें है कि यदि पूर्व में इसका लाभ ले चुके हैं तो फिर से नही मिलेगा।

@ विशेष अंकों से वंचित पुरूष साथियों के लिए इसमें कोई बदलाव नहीं है। 

@ पूर्वोत्तर विशेष वालों को कोई छूट नही है, फिर भी कुछ ग्राउंड्स (MDG/DFP) पर उन्हें बाहर ट्रांसफर भरने की अनुमति मिली है । (वैसे 522 में से बचे ही कितने हैं, जो हैं उन्हें भविष्य में आशा रखे रहनी चाहिए।)

@ ट्रांसफर फॉर्म देने की बात जनवरी में कही गई है। 

हो सकता है अभी के लिए थोड़ी दरियादिली दिखाएँ और जनवरी वाली बात आगे के लिए लागू करें। (दुआ करें इस बीच कोई लहर वहर न आए)।

------

यह कुछ मोटी मोटी बातें हैं। बाकी इसके प्रभाव व परिणामों की चर्चा कल परसों में किसी पोस्ट में कई जाएगी। (कुछ संकेत इसमें भी है)

शुभरात्रि…



पार्ट C में (B में भी) सभी पांचों विकल्प भरने की बाध्यता नहीं है। यह ध्यान रखकर भरें कि आवश्यक नहीं कि आपको पहला ही मिले, पाँचवाँ भी आपकी पहले जैसी ही च्वाइस है। वरना कल अपने पुराने डायलॉग को रटें "मैंने तो पहले विकल्प में नार्थ मांगा था, मुझे दक्षिण क्यों भेजा"। आप kvs को विकल्प देंगे, तो उसकी मर्जी.. जो भी करे।

लेकिन यह भी है कि आपने विकल्प सीमित दिए और उसपर कोई और दावेदार आ गया तो आप लटक गए। फिर अगली बार कोई बोरा भर माईनस पॉइंट्स लेकर बैठ गया। तो आप लटके रह गए।

स्टेशन च्वाइस बहुत सोच समझकर अगले चार छह साल की चुनौतियों को सोचकर भरें, वहाँ जीवन सम्बन्धी आवश्यक संसाधन मिल सकें, दो चार परिचित मिलें तो ठीक.. थोड़ा एकांत भी रहना चाहिए। और भी तमाम बिंदु हैं, जिनपर व्यक्ति अपने अपने हिसाब से विचार करता है। 

अब आप एक दो चार पांच आठ.. जितने मन उतने स्टेशन/स्कूल चयन कर लें। वहाँ रिक्ति या जाने वालों की संभावना तलाश लें। इसके बाद उनमें से पुनः दो चार पांच.. स्टेशन छाँट लें। अब आपको च्वाइस भरने में सहूलियत होगी।

भरने के बाद आराम से टर्म 1 का पेपर बनाएँ, राजभाषा पखवाड़ा मनाएँ, सो जाएँ। जो भी मिलेगा देखा जाएगा।

बस यही ध्यान रहे जो भी मिलेगा, हमारी अपनी च्वाइस होगी। फिर इंच टेप से दूरी नापकर या दूसरी जगह की चमकदमक देखकर खून जलाना किसी तरीके से उचित नहीं।





D1- D2


ट्रांसफर वालों के लिए यह बहुत महत्त्वपूर्ण नियम है। इसमें आप अपने इच्छित स्थान पर रिक्ति न होने की दशा मे अगले को डिस्प्लेस करके च्वाइस प्लेस पा सकते हैं। किन्तु इसमें भी कुछ शर्तें हैं-


D1- मतलब 10 डिस्प्लेस काउंट, किसी कर्मचारी के हर साल 02 डिस्प्लेस काउंट बनते हैं। इस तरह उसके 05 वर्षों में 10 विस्थापन अंक हो जाएंगे। लेकिन इसमें शर्त यह है कि इन्हें केवल हार्ड स्टेशन/ पूर्वोत्तर में टेन्न्योर पूरा कर चुके व्यक्ति ही डिस्प्लेस कर सकते हैं।


D2- मतलब 10 साल उसी स्टेशन पर रहा और 10 डिस्प्लेस काउंट हो। बहुत से स्टेशन ऐसे जहाँ कोई जाना नहीं चाहता या कुछ कर्मचारियों के डिस्प्लेस से बचाव हेतु कुछ अंक मिलते हैं जिन्हें गणना करते समय घटाकर डिस्प्लेस पॉइंट बनते हैं। ऐसे कर्मचारी आराम से 10+ वर्ष निकाल लेते हैं। ऐसे जगहों पर जब किसी का '10 वर्ष + 10 विस्थापन अंक' होता है। इन्हें LTR/DFP/MDG/PH/Widow/Single parent वाले या हार्ड/NER टेन्योर वाले भी डिस्प्लेस कर सकते हैं।


-----------

पुनश्च- इस बार की निर्देशिका में एक बात विशेष रूप से अंडरलाइन करके लिखी हुई है कि ऊपर दर्ज विशेष श्रेणी वाले ही किसी को डिस्प्लेस कर सकते हैं, भले ही बाकियों के कितने ही गुणांक हों।

------------

अब जो हालिया पोस्टेड हैं और स्पाउस आदि के आधार पर ट्रांसफर भर रहे हैं, वे यदि स्पाउस हैं तो उनके 30+ पॉइंट होंगे और वे अगले को हटा नहीं सकेंगे। वे केवल क्लियर सीट पर ट्रांसफर पा सकेंगे। चूँकि -20 के नाते बहुत सी सीटें डिस्प्लेसमेन्ट से सुरक्षित हो चुकी हैं, जिससे कई हार्ड पूरा कर चुकी कई शिक्षिकाएँ 80 अंकों से अधिक (55+20 या अधिक अंक) लेकर भी घर वापसी से वंचित रह रही हैं। 

इसलिए आवेदन करते समय  दुआ कीजिए कि अगली कोई हटने योग्य हो।

 अन्यथा वहीं बैठे बस भजन किया जा सकता है।


#मुद्दा_ए_ट्रांसफर





स्टेशन कोड भरने और स्कूल कोड भरने को लेकर बेकार में परेशान हो रहे हैं।

यदि आपको अपने स्टेशन के किसी अन्य विद्यालय के लिए आवेदन करना है (like- गुवाहाटी स्टेशन पर केवि नारंगी से केवि बोरझार के लिए) तो आप स्कूल कोड (04 अंकों का) भरेंगे।

यदि आपको किसी अन्य स्टेशन के लिए आवेदन करना है (like- गुवाहाटी से रंगा पहाड़ या पासीघाट के लिए) तो आप संबन्धित स्टेशन का कोड (03 अंकों का) भरेंगे।

दोनों एक साथ नहीं भरा जा सकता।

आवेदन फॉर्म में 10(A) शिफ्ट चेंज, 10(B)- इंट्रास्टेशन, 10 (C) इंटरस्टेशन है। आप इसमें से किसी एक में ही भरेंगे। इसलिए तय कर लीजिए इंट्रास्टेशन ट्रांसफर चाहिए या इंटरस्टेशन। 

घालमेल कर न खुद परेशान हों, न दूसरों को परेशान करें।



हार्ड स्टेशन टेन्योर -


2012 में 25 जून के बाद ट्रांसफर ऑर्डर आए थे। 29 जून को आई लिस्ट का 30 जून तक जॉइन करना संभव नहीं था। आवाज़ उठाई गई तो 2014 में ट्रांसफर के समय इन्हें 15 जुलाई तक जॉइनिंग का रिलैक्सेशन मिला। बाद में अगले वर्ष एक अन्य आदेश आया कि 20 जून के बाद आए किसी आदेश से हार्ड/NER जॉइन करने पर आदेश के 25 दिनों के भीतर जॉइन करने पर उक्त वर्ष को हार्ड/NER टेन्योर का हिस्सा माना जाएगा (स्पेशली अंडर 40 लिस्ट)। आगे यह आदेश ट्रांसफ़र गाइडलाइन के स्पष्टीकरण का हिस्सा बन गया। यह 2019 के ट्रांसफर तक चलता रहा।

अब जब से निजी क्षेत्र घुसा, ट्रांसफर प्रक्रिया हर साल आगे खिसकने लगी। 2017 में तो हार्ड के ट्रांसफर आर्डर 25 से 27 सितंबर के मध्य आए, तो आदमी जून जुलाई में कैसे जॉइन कर लेता। इसलिए यदि आदेश के 25 दिनों के अंदर टीचर ने जॉइन किया तो 2017 को टेन्योर का पार्ट माना जाएगा। तो जो भी साथी 2017 में हार्ड/NER भेजे गए, वे अपने टेन्योर को 03 साल के बजाय 04 लिखते हुए 08 अंक क्लेम करें (बीच की 45 लगातार छुट्टी न हो तो)


वर्तमान निर्देशिका में थोड़ा चेंज है। अभी लिस्ट आने के तिथि से admissible जॉइनिंग टाइम जोड़कर नियत तिथि तक जॉइन कर लें तो आपका टेन्योर 01 जुलाई से माना जाएगा। मतलब यदि 08 को लिस्ट आती है तो 10/12/15 दिन के अंदर हर हाल में जॉइन कर लें। फिर 2024 में 55 अंक बटोरकर घर वापसी हेतु D1 को हटा सकेंगे।



स्थानांतरण 2021 - संबंधित प्रमुख बातें :

-------

@ च्वाइस ट्रांसफर पाने वाले अध्यापकों /अध्यापिकाओं को दुबारा रिक्वेस्ट का अवसर 03 साल बाद ही मिलेगा ।

@ जोनल पॉलिसी खत्म हो चुकी है इसलिए 2017,2018,2019 वाले सभी साथी अप्लाई कर सकते है। 

@ स्पाउस ट्रांसफर के अंकों में बदलाव कर सेंट्रल व सेंट्रल ऑटोनॉमस को डिफेंस के बराबर 40 अंक कर दिया गया है।

@ स्टेट वालों के भी 20 से बढ़ाकर 30 अंक कर दिए गए हैं। अतः सभी महिला मित्र अपने स्पाउस के 100 km के दायरे में ही स्कूल भरें । अगर 100 km के दायरे में 1 स्कूल है तो सिर्फ 1 ही स्कूल भरे ज्यादा स्कूल नहीं भरे अन्यथा स्पाउस का लाभ नहीं मिलेगा ।

@ अविवाहित महिलाओं को मिलने वाले विशेष 06 अंकों को अब 20 अंक कर दिया गया है और महिलाओं को हार्ड स्टेशन करने का कोई प्रावधान नहीं है अतः आप सभी अपने hometown में ही अप्लाई करें सूत्रों के अनुसार महिलाओं को विशेष रियारत दी गयी है तथा दिल्ली/हरियाणा/उतरप्रदेश /राजस्थान में स्टेशन भरिये।

@ एक बार ट्रांसफर लेने के बाद 3 साल से पहले ट्रांसफर नहीं भर सकेंगे इसलिए अगर कम्फ़र्टेबल ना हो तो जहां हो वही रहे अगले साल प्रयास करें ट्रांसफर लेने की जल्दबाजी ना करे हार्ड स्टेशन सिर्फ नाम के हार्ड नहीं होते वहां बहुत सारी दिक्कतें होती है इसलिए सोच समझ कर भरें ।

@महिलाये जहा भी सीट रिक्त हो भर दीजिये क्योकि आपको हार्ड करने की जरूरत नहीं है जहाँ अप्लाई किया समझो आपका वही हो गया । 

@ LTR/MDG/DFP/विधवा/सिंगल पैरेंट को मिलने वाले 50 अंकों में कुल लाभ 50 अंक ही होंगे, मतलब एक से अधिक लाभ नही मिलेगा। अनुरोध स्थानांतरण के सम्बंध में इसमें है कि यदि पूर्व में इसका लाभ ले चुके हैं तो फिर से नही मिलेगा।

@ पुरुष साथियों के लिए north east एक बहुत ही सुनहरा चांस है क्योकि अधिकांश सीट खाली है तो 3 साल वहां जाकर सीधे अपने घर पहुच जाईये । 

@ पूर्वोत्तर में पोस्टेड विशेष भर्ती वालों को कोई छूट नही है । 

@ देहरादून , गुरुग्राम , और चंडीगढ़ संभाग में रिक्त सीटों की संख्या बहुत ही कम है अतः आप चांस तो waste करने की बजाय north east जा सकते है। 

@ अगली बार पता नही ट्रांसफर होंगे या नहीं होंगे /नो टेकर में ले लेंगे / आदि के भरोसे न रहकर अपना सामान बांध के चलिए किसी पूर्वोत्तर के स्कूल में क्योंकि अगर नई भर्ती हुई तो north east भी जाता रहेगा फिर पछताने से कोई लाभ नहीं होगा ।

आप सभी को शुभकामनाएं 🙏🏻


No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...