साभार प्राप्त 👏👏 (विभिन्न Whatsapp समूहों से संकलित)
पूर्व प्रथम सत्र - परीक्षा (हिंदी आधार)
सत्र - 2021-22
कक्षा - XII
निर्धारित समय - 90 मिनट अधिकतम अंक - 40
सामान्य निर्देश -
सभी प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दीजिए।
1 दिए गए गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर हेतु सही विकल्प चुनिए - 10
दुनिया शायद अभी तक के सबसे बड़े संकट से जूझ रही है l मौजूदा दौर की महामारी ने हर किसी के जीवन में हलचल मचा दी है l इस महामारी ने जीवन की सहजता को पूरी तरह बाधित कर दिया है l भारत में इतनी अधिक आबादी है कि इस किसी नियम- कायदे को पूरी तरह से अमल में लाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है l इस महामारी के संक्रमण को रोकने के मकसद से पूर्ण बंदी लागू की गई और इसे कमोबेश कामयाबी के साथ अमल में लाया गया l लेकिन यह सच है कि जिस महामारी से हम जूझ रहे हैं, उससे लड़ने में मुख्य रूप से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता की ही बड़ी भूमिका है l पहले असली चिंता बच्चों और बुजुर्गों की हो आती है l
इस मामले में ज्यादातर नागरिकों ने जागरूकता और सहज बोध की वजह से जरूरी सावधानी बरती है l इसके समानांतर दूसरी कई समस्याएँ खड़ी हुई है l आर्थिक गतिविधियाँ बुरी तरह प्रभावित तो हुई हैं, उसने बहुत सारे लोगों के सामने संकट और उहापोह की स्थिति पैदा कर दी है l एक तरफ नौकरी और उसकी तनख्वाह पर निर्भर लोगों की लाचारी नहीं निकाला जाएगा, वेतन नहीं रोका जाएगा, वही उनके साथ उल्टा हुआ l नौकरी गई, कई जगहों पर तनख्वाह नहीं मिली या कटौती की गई और किराए के घर तक छोड़ने की नौबत आ गई l महामारी का दूसरा असर शिक्षा जगत पर पड़ा है, उसका तार्किक समाधान कैसे होगा ? यह लोगों के लिए समझना मुश्किल हो रहा है l खास तौर पर स्कूली शिक्षा पूरी तरह से बाधित दिख रही है l यूं तो इसमें की गए वैकल्पिक इंतजामों की वजह से भले बंद हो, लेकिन शिक्षा को जारी रखने की कोशिश की गई है l स्कूल बंद होने पर बहुत सारे शिक्षकों को वेतन की चिंता प्राथमिक नहीं थी, बच्चों के भविष्य की चिंता उन्हें सता रही थी l हालांकि एक खासी तादाद उन बच्चों की है, जो लैपटॉप या स्मार्टफोन के साथ जीते हैं, लेकिन दूसरी और बहुत सारे शिक्षक ऐसे भी हैं, जिन्हें कंप्यूटर चलाना नहीं आता l उन सबके सामने चुनौती है ऑनलाइन कक्षाएं लेने की l उन्होने हार नहीं मानी और तकनीकों को खुले दिल से सीखा l फिलहाल जो सीमा है, उसमें पढ़ाई- लिखाई को जारी रखने की पूरी कोशिश की जा रही है l
1 उपरोक्त गद्यांश किस विषय वस्तु पर आधारित है?
क बेरोजगारी
ख शिक्षा की समस्या
ग आर्थिक संकट
घ कोरोना महामारी का प्रभाव
2 पूर्णबंदी लागू क्यों की गई ?
क कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए
ख नियम लागू करने के लिए
ग लोगों की आवाजाही रोकने के लिए
घ लोगों को समझाने के लिए
3 हमें बच्चों और बुजुर्गों की चिंता क्यों है?
क कमजोर और अक्षम होने के कारण
ख प्रतिरोधक क्षमता के अभाव के कारण
ग अधिक बीमार रहने के कारण
घ बीमारी का अधिक प्रभाव पड़ने के कारण
4 स्कूली शिक्षा को जारी रखने की कोशिश क्यों की जा रही है?
क प्राइवेट स्कूल के दबाव के कारण
ख शिक्षा जारी रखने के लिए
ग की चिंता के कारण
घ शिक्षकों के वेतन के लिए
5 ऑनलाइन शिक्षा एक चुनौती कैसे हैं ?
क शिक्षक की कुशलता के कारण
ख तकनीकी रूप से योग्य नहीं होना
ग नहीं होने के कारण
घ अभिभावकों की रुचि नहीं होना
6 शिक्षकों ने तकनीक को खुले दिल से क्यों से क्यों सीखा?
क ऑनलाइन पढ़ाने की मजबूरी के कारण
ख अपनी सैलरी के कारण
ग बच्चों की चिंता के कारण
घ अभिभावकों के भय से
7 महामारी के समय में भी शिक्षकों ने शिक्षक होने का बोध कराया - कैसे ?
क बच्चों की शिक्षा की चिंता द्वारा
ख अपनी नौकरी की चिंता द्वारा
ग अपनी सैलरी की चिंता के द्वारा
घ तकनीक सीखने की हिम्मत द्वारा
8 जीवन की सहजता के बाधित होने से आप क्या समझते हैं ?
क जीवन में कठिनाई उत्पन्न हो जाना
ख जीवन में संकट उत्पन्न हो जाना
ग जीवन में संघर्ष का बढ़ जाना
घ जीवन में आराम नहीं होना
9 भारत में नियम कानून लागू करना चुनौती क्यों है ?
क लोग अधिक होने से
ख अशिक्षा होने से
ग नियम नहीं मानने से
घ नियम - कानून की समझ नहीं होने से
10 लोगों के जीवन में उहापोह की स्थिति कैसे आ गई ?
क कोरोनावायरस की महामारी के आ जाने से
ख आर्थिक गतिविधियाँ ठप हो जाने से
ग नौकरी चले जाने से
घ सैलरी नहीं मिलने से
2 निम्नलिखित पदयांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर हेतु सही विकल्प चुनिए - 5
निर्भय स्वागत करो मृत्यु का,
एक है विश्राम - स्थल l
जीव जहाँ से फिर चलता है,
धारण करना जीवन संबल l
मृत्यु एक सरिता है, जिसमें
श्रम से कातर जीव नहा कर
फिर नूतन धारण करता है,
काया रूपी वस्त्र बहाकर l
सच्चा प्रेम वही है जिसकी,
तृप्ति आत्म - बलि पर हो निर्भर l
क्या बिना निज प्राण प्रेम है,
करो प्रेम पर प्राण निछावर l
1 मृत्यु का स्वागत करने से निडरता से करने के लिए कहा गया है क्योंकि -
क मृत्यु जीवन यात्रा का विश्राम - स्थल है
ख मृत्यु से ही व्यक्ति को नए जीवन का सहारा मिलता है
ग जीवन मृत्यु से डरे बिना चलता रहता है
घ 1 और 2 दोनों
2 विश्राम - स्थल पर जीव जो कुछ करता है उससे संबंधित कथन है -
क जीव यात्रा में थकने पर विश्राम करता है
ख जीव अगले जीवन के लिए नई ऊर्जा प्राप्त करता है
ग जीवनी जीवन का सहारा लेकर आगे बढ़ता है
घ जीव यहाँ चिर निद्रा की गोद में सो जाता है
3 मृत्यु रूपी सरिता में कौन स्नान करता है ?
क थका - हारा मनुष्य
ख जीवन - यात्रा के कारण थका जीव
ग नए वस्त्र धारण करने की इच्छा रखने वाला जीव
घ इनमें से कोई नहीं
4 सच्चा प्रेम किसे कहा जा सकता है?
क जो निष्प्राण होता है
ख जो बलिदान मांगता है
ग जो खुद का बलिदान देकर किया जाता है
घ अपनी भलाई के लिए किया जाता है
5 'काया रूपी वस्त्र बहाकर' में कौन सा अलंकार है ?
क यमक अलंकार
ख अनुप्रास अलंकार
ग रूपक अलंकार
घ उपमा अलंकार
प्रश्न 3 निम्नलिखित पदयांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर हेतु सही विकल्प चुनिए - 5
दिन जल्दी - जल्दी ढलता है!
हो जाए ना पथ में रात कहीं,
मंजिल भी तो है दूर नहीं -
यह सोच थका दिन का पंथी भी जल्दी-जल्दी चलता है l
दिन जल्दी जल्दी ढलता है l
1 जीवन पथ पर चलते हुए किस कारण आशंकित हैं?
क मंजिल बहुत दूर होने के कारण
ख मंजिल बहुत पास होने के कारण
ग चलते - चलते रास्ते में रात हो जाने के भय से
घ उसके साथ कोई सहयात्री ना होने के कारण
2 कवि को जीवन - पथ पर जल्दी-जल्दी कदम बढ़ाने की प्रेरणा इनमें से किस से मिली है?
क रात के होने की स्थिति आ जाना
ख अब उसका लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं है
ग थोड़ा आगे चलते ही उसे साथ देने वाला अन्य यात्री मिल जाएगा
घ कवि का अपना शारीरिक बल एवं पथ्य
3 कवि रात होने से पहले ही अपनी मंजिल पर क्यों पहुँच जाना चाहता है?
क ताकि यात्रा आसानी से पूरी हो जाए
ख ताकि उसे रात के गहन अंधकार का सामना ना करना पड़े
ग ताकि रात होने पर मंजिल की दूरी ना बढ़ जाए
घ क और ख दोनों
4 कवि को ऐसा क्यों लग रहा है कि दिन जल्दी - जल्दी ढलता जा रहा है?
क नए पथ पर चलने से उत्पन्न जिज्ञासा के कारण
ख प्रकृति की अपनी स्वाभाविक विशेषता के कारण
ग कवि को जल्दी से सोने का भ्रम होने के कारण
घ मंजिल तक जल्दी पहुँच जाने की व्यग्रता, उत्सुकता तथा अधीरता के कारण
5 काव्यांश का मूल कथ्य है -
क पंथी की गतिशीलता एवं कौशल दर्शना
ख पंथी की चिंता, आतुरता एवं व्याकुलता दर्शना
ग जीवन - पथ की कठिनाइयों का उल्लेख करना
घ प्रकृति की स्वाभाविक गतिविधियों से परिचित करवाना
प्रश्न-4 निम्नलिखित गदयांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर हेतु सही विकल्प चुनिए -5
बाजार एक जादू है l वह जादू आँख की राह का काम करता है l वह रूप का जादू है जैसे चुंबक का जादू लोहे पर ही चलता है, वैसे ही इस जादू की भी मर्यादा है l जेब भरी हो और मन खाली हो, हालत में जादू का असर खूब होता है l जेब खाली पर मन भर आना हो, तो भी जादू चल जाएगा l मन खाली है तो बाजार की एक चीजों का निमंत्रण उस तक पहुँच जाएगा l कहीं उस वक्त जीव भरी हो तब तो फिर वह मन किसकी मानने वाला है l मालूम होता है यह भी लूं, वह भी लूं l सभी सामान जरूरी और आराम को बढ़ाने वाला होता है l
1 बाजार में जादू होने का आशय इनमें से क्या है?
क बाजार में आकर्षक वस्तुएं होना
ख बाजार की अनुपयोगी वस्तुएं भी उपयोगी लगना
ग आकर्षक वस्तुएं खरीदने की चाहत के वशीभूत हो जाना
घ आकर्षक वस्तुएं कम दाम पर मिल जाना
2 बाजार के जादू की क्या मर्यादा होती है?
क यह धनी - निर्धन सभी पर असर डालता है l
ख यह खाली जेब और मन भरा होने पर ज्यादा असर दिखाता है l
ग यह उन पर अधिक असर करता है जिनकी जेब भरी तथा मन खाली होता है l
घ यह उन पर अधिक असर करता है जिनका मन और जेब दोनों भरी होती हैं
3 'मन खाली होना' ऐसे लोगों की विशेषता किस विकल्प से प्रतीत होती है -
क ऐसे लोग विरक्ति के भाव से जीते हैं
ख ऐसे लोग आकर्षक वस्तुएं देखकर भी अपनी इच्छा- शक्ति दृढ़ रखते हैं
ग ऐसे लोगों की इच्छा - शक्ति कमजोर होती है
घ ऐसे लोगों के मन में पैसा पाने की लालसा होती है
4 खाली मन होने का परिणाम क्या होता है ?
क व्यक्ति संयम से वस्तुएं खरीदता है
ख व्यक्ति अधिकाधिक वस्तुएं खरीद लेना चाहता है
ग व्यक्ति निराश होकर खाली हाथ लौट आता है
घ उपभोक्तावाद घटता जाता है
5 'मन खाली होना और जेब भरी होना' किस का कारण बन जाता है?
क उपभोक्तावाद बढ़ जाने का
ख आत्म संतुष्टि बढ़ने का
ग सामाजिक समरसता बढ़ने का
घ धैर्य एवं विवेकपूर्ण खरीदारी करने की आदत बढ़ने का
प्रश्न - 5 पठित पाठों से दिए गए प्रश्नों के उत्तर हेतु सही विकल्प चुनिए - 5
1 हनुमान जी का उल्लेख इस गद्यांश में क्यों किया गया है ?
क अत्यंत बलशाली होने के कारण
ख अंजना माता का पुत्र होने के कारण
ग भक्तिन की स्वामी भक्ति एवं सेवा भावना दर्शाने के लिए
घ भक्तिन के समान ही अपने स्वामी श्री राम का परम सेवक एवं भक्त होने के कारण
2 भक्ति के नाम और उसके जीवन में विरोधाभास किस प्रकार था ?
क नाम भक्तिन पर व्यवहार में भक्ति नहीं
ख नाम लक्ष्मी पर नितांत अभाव में जीवन यापन
ग नाम लक्ष्मीन पर लक्ष्मी जैसे सौंदर्य का नामोनिशान नहीं
घ नाम भक्ति और भक्ति का अर्थ तक पता नहीं
3 कैसे बाजार मानवता के लिए विडम्बना बन जाते हैं ?
क जहाँ बाजारूपन नहीं होता
ख पिता की मृत्यु हो जाने की आशंका
ग जहाँ ग्राहक और दुकानदार परस्पर सद्भाव रखते हैं
घ उपर्युक्त तीनों सही
4 व्यक्ति की निर्बलता कहाँ प्रमाणित होती है ?
क संचय करते जाने की प्यास की ओर
ख मन पर जीत हासिल करना
ग धन पाने की चाह
घ सभी
5 भक्तिन को 'खोटे सिक्कों की टकसाल' कहना समाज की किस मानसिकता का द्योतक है?
क कन्याओं को खोटा सिक्का समझना
ख कन्याओं की जन्म दात्री का अपमान करना
ग नारी की स्थिति दोयम दर्जे की मानना
घ उपर्युक्त तीनों सही
प्रश्न - 6 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर हेतु सही विकल्प चुनिए - 5
1 'सिल्वर वेडिंग ' कहानी का मूल कथ्य क्या है ?
क उपलब्धियों को समेट का हमारा समाज
ख आधुनिकता की ओर बढ़ते कदम
ग मानवीय मूल्यों का होता ह्रास
घ सभी
2 बिखरे परिवार के प्रति यशोधर जी का लगाओ किस दृष्टि से मूर्खतापूर्ण है?
क सामाजिक दृष्टि से
ख पारिवारिक दृष्टि से
ग आर्थिक दृष्टि से
घ आधुनिकता की दृष्टि से
3 कर्मचारियों के जोर देने पर यशोधर बाबू जलपान के लिए क्यों नहीं रुके?
क अपने से छोटे कर्मचारियों के साथ जलपान करने में संकोच होने के कारण
ख ऑफिस में जलपान आयोजन की परंपरा ना होने के कारण
'ग सिल्वर वेडिंग' जैसी विदेशी परंपरा को ना मानने के कारण
घ अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ चाय - पानी पीने और गप्प मारने को समय की बर्बादी समझने के कारण
4 बच्चों के व्यवहार में आए परिवर्तन का मुख्य कारण यशोधर बाबू क्या मानते थे ?
क दिल्ली शहर का वातावरण
ख आधुनिकता का प्रभाव
ग जेनरेशन गैप
घ उच्च शिक्षा का प्रभाव
5 मुख्य चरित्र यशोधर बाबू के मन में कौन सा तत्व अंत तक बना रहता है?
क छटपटाहट
ख दवंदव
ग पुरातनता एवं रूढ़िवादिता
घ आधुनिक न बन पाने की पीड़ा
प्रश्न-7 दिए गए प्रश्नों के उत्तर हेतु सही विकल्प चुनिए - 5
1 जनसंचार के आधुनिक माध्यमों में सबसे पुराना माध्यम कौन - सा है ?
क इंटरनेट
ख रेडियो
ग दूरदर्शन
घ मुद्रित माध्यम
2 समाचार लेखन की सबसे मुख्य शैली-
क उल्टा पिरामिड शैली
ख पिरामिड शैली
ग सीधा पिरामिड शैली
घ इनमें से कोई नहीं
3 समाचार कॉपी के लेखन में किस के प्रयोग से बचना चाहिए?
क उच्चारण में कठिन शब्दों के प्रयोग से
ख अंको के प्रयोग से
ग संक्षिप्त अक्षरों के प्रयोग से
घ उपरोक्त सभी
4 समाचार लेखन में इनमें से किसका प्रयोग करना चाहिए -
क तथा एवं अथवा, किंतु का प्रयोग
ख विशेषण, और सामासिक एवं तत्सम शब्दों का प्रयोग
ग मुहावरों का प्रयोग
घ अतिरंजित उपमा का प्रयोग
5 डेडलाइन किसे कहते हैं?
क समाचारों को लिखने की लाइनें
ख समाचार एकत्र करने की समय सीमा
ग समाचार छपने का समय सीमा
घ समाचारों की शुद्धता की सीमा
No comments:
Post a Comment