साभार 👏👏 - श्री शिवशंकर दीक्षित
आप सभी विद्वानों को सादर प्रणाम🙏🏻🙏🏻🙏🏻
विषय- हिन्दी पखवाड़ा
आइए इस बार कुछ नया जोड़कर इस हिन्दी पखवाड़े को और रुचिकर बनाते हैं।
यद्यपि आप सब हो सकता है इसमें से कुछ आयोजन पहले से कर रहे हों लेकिन फिर भी मैं अपने स्वविवेकानुसार कुछ विषय जोड़ रहा हूॅं।
१- हिन्दी में कमेंट्री वाचन किसी भी भारतीय खेल पर (क्रिकेट को छोड़कर) समय प्रति विद्यार्थी न्यूनतम तीन मिनट।
२- संवाद अभिनय की वीडियो विषय हृदय रोग पर (विषय विज्ञान से संबंधित है,
जिससे विद्यार्थी विज्ञान के शब्दों का हिंदी में अनुवाद कर सकें) केवल हिन्दी भाषा का ही प्रयोग करें अथवा क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग नहीं करना है। वीडियो न्यूनतम तीन मिनट की रहेगी।
३- स्वरचित कविता लेखन विषय- मेरा देश भारत/मेरा प्रिय खेल/खिलाड़ी
४- वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय- आजादी के भारत की विश्व स्तरीय क्षमताएं
५-प्रश्नोत्तरी में -भारत की अंतरिक्ष में बढ़ती क्षमता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएं।
६- निबंध लेखन में- कंप्यूटर में हिन्दी को टाइप करने के प्रमुख साफ्टवेयर/ हिन्दी भाषा के लिए कम्प्यूटर की उपयोगिता/ कम्प्यूटर के लिए हिन्दी की उपयोगिता।
७- गायन प्रतियोगिता में- स्थानीय गीत ही रखे जाएं ।
८- पत्र लेखन में- राष्ट्रपति/राज्यपाल के नाम एक पत्र
९- समाचार लेखन
इसके अतिरिक्त आप अपने स्तर पर भी कुछ कर सकते हैं।
इसमें भी कुछ सुधारात्मक सुझाव अवश्य दें।
आपका
'शिव'🙏🏻🙏🏻🙏🏻
अति उत्तम जी ।
ReplyDeleteसुशील आजाद
चंडीगढ़
बढ़िया
ReplyDeleteश्रीमान जी नमस्कार मैं रमाकांत तिवारी मैं हिंदी पखवाड़े से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुझाव चाहता हूं हम हिंदी पखवाड़े का आयोजन किस प्रकार कर सकते हैं कृपया इसके बारे में विस्तृत रूपरेखा बताने की कृपा करें
ReplyDelete