केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - 4
भुवनेश्वर
शरदकालीन अवकाश गृहकार्य 2020-21
विषय - हिंदी
कक्षा - सातवीं अ - ब
*पाठ - 1. वसंत के अब तक पढ़ाए हर पाठ से एक प्रश्न और उसका उत्तर लिखें । साथ ही बाल महाभारत कथा का घर पर स्वाध्याय करना है।*
*2. कोई भी एक हिंदी कविता या कोई एक हिंदी कहानी याद करें । (कविता 1-3 मिनट और कहानी 2-3 मिनट ) (चाहे तो अपनी पुस्तक वसंत से या आप कहीं और से भी याद कर सकते हैं ।)*
3. अनुच्छेद लिखें :-
*मेरी सफलता मेरे हाथ*
( 150 शब्द )
*4. आपकी पुस्तक , आपकी आँखों, आपके मोबाइल और आपके हाथों के मध्य संवाद लिखिए ।*
*5. अपनी ऑनलाइन शिक्षा के विषय में बताते हुए अपने दूर के चाचाजी को पत्र लिखिए । उन्हें बताइए कि आपके माता-पिता आपका किस तरह सहयोग करते हैं और आपका विद्यालय का कक्षा व गृह कार्य पूर्ण है।*
*6. आपके विचार से व्यक्ति को ख़ुश रहने के लिए क्या करना चाहिए ? कोई पाँच उपाय बताइए ।*
*7. निम्नलिखित में से कोई दो फ़िल्में देखिए और देखी गई फ़िल्म से एक -एक उस पात्र का नाम लिखिए , जो आपको सबसे अच्छा लगा। साथ ही उस पात्र के दो -दो गुण लिखिए जो आपको इतने अच्छे लगे कि आप उन्हें अपने जीवन में उतारना चाहेंगे ।
:——
i :- https://youtu.be/51he5bnt07Q
फ़िल्म :— अवतार
ii :- https://youtu.be/krCpn6RrNX8
फ़िल्म :— मैडम गीता रानी
iii :- https://youtu.be/epKzi21TRN8
:— उम्मीद (लघु फ़िल्म )
iv :- https://youtu.be/OnhZDZXzBz4
:— (लघु फ़िल्म )रद्दी लाइब्रेरी
*8. 120 शब्दों में कोई एक मौलिक/स्वरचित कहानी/ कविता लिखिए । ये कविता या कहानी आपको बाल महाभारत कथा से बनानी होगी ।*
जैसे :— जो सदा युद्ध में डटा रहा
भय स्वयं जिससे थर्राता था
पांडव कुल का जो भाल-तिलक
वो अभिमन्यु कहलाता था ।।
(—घनश्याम शर्मा )
*9. बीस सकारात्मक शब्द लिखिए ।*
*10. यदि आपको कहीं से मिलती है तो फ़िल्म ‘परीक्षा’ देखिए। मुझे यू-ट्यूब पर नहीं मिली ।(ये वाला ज़रूरी नहीं है, केवल सुझाव है।*
आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें ।
बहुत बहुत आशीर्वाद बेटा ।
घनश्याम शर्मा
विषय -अध्यापक
(हिंदी )
Sir छुट्टियां कब से कब तक है।
ReplyDelete