☘️🌱☘️🌱☘️🌱☘️🌱☘️🌱☘️
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - 4 , भुवनेश्वर
अर्धवार्षिक परीक्षा – 2020-21 ,
विषय - हिंदी
कक्षा – सातवीं
निर्धारित समय : 30+90 = 120 मिनट अधिकतम अंक : 80 अंक
—विषय अध्यापक - घनश्याम शर्मा
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
पाठ्यक्रम - सातवीं (syllabus)
1. वसंत -२ :- (शुरू के आठों पाठ ) :—
:— हम पंछी उन्मुक्त गगन के , दादी माँ , हिमालय की बेटियाँ , कठपुतली , मिठाईवाला , रक्त और हमारा शरीर , पापा खो गए , शाम : एक किसान ॥
2. बाल महाभारत कथा - शुरू के नौ पाठ , साथ ही ‘महाभारत कथा’ पाठ भी (इस हिसाब से दस पाठ हो गए बच्चों ) :—
:— महाभारत कथा , देवव्रत , भीष्म प्रतिज्ञा , अम्बा और भीष्म , विदुर , कुंती , भीम , कर्ण, द्रोणाचार्य , लाख का घर ॥
3. अपठित गद्यांश
4. पत्र ,
5. निबंध ,
6. संवाद .
—————-::::::::———-::::::::———-::::::::————-
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४ , भुवनेश्वर
सत्र- 2020-21
अर्धवार्षिक परीक्षा
ब्लू प्रिंट
विषय- हिंदी
कक्षा- सातवीं
विषय शिक्षक- घनश्याम शर्मा
( स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी)
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - ४, भुवनेश्वर
सत्र- 2020-21
मासिक परीक्षा अक्तूबर
अंक - विभाजन एवं पाठ्यक्रम
(ब्लू प्रिंट क्षेत्रीय कार्यालय के दिशा - निर्देश से तैयार )
विषय- हिंदी
कक्षा- बारहवीं
कुल अंक - 15+25= 40 अंक
समय - 30+60 = 90 मिनट
नोट- बहु विकल्पीय प्रश्नोत्तर- 30 मिनट
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर- 60 मिनट
पाठ्यक्रम :—
आरोह - २
:— दिन जल्दी - जल्दी ढलता है , कविता के बहाने , कैमरे में बंद अपाहिज , सहर्ष स्वीकारा है, उषा , तुलसीदास ।
:— भक्तिन , बाज़ार दर्शन , काले मेघा पानी दे , पहलवान की ढोलक ।
वितान - २
:— सिल्वर वेडिंग, जूझ , अतीत में दबे पाँव ।
रचना तथा अभिव्यक्ति और माध्यम :—
:— कैसे बनती है कविता , नाटक लिखने का व्याकरण , कैसे लिखें कहानी, नए और अप्रत्याशित विषयों पर लेखन , पत्र , आलेख , फ़ीचर।
विषय शिक्षक- घनश्याम शर्मा ( स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी)
🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄🌄✍️✍️✍️✍️✍️✍️
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - ४,
भुवनेश्वर
सत्र- 2020-21
सामयिक परीक्षा - प्रथम (PT-1)
अंक - विभाजन एवं पाठ्यक्रम
(ब्लू प्रिंट क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार)
विषय- हिंदी
कक्षा- ग्यारहवीं
समय- 30 मिनट + 60 मिनट = 90 मिनट
नोट- बहु विकल्पीय प्रश्नोत्तर- 30 मिनट
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर- 60 मिनट
पाठ्यक्रम :—
आरोह - 1
:— कबीर , मीरा , वे आँखें , नमक का दारोग़ा, मियाँ नसीरुद्दीन ।
वितान - 1
:— राजस्थान की रजत बूँदें , भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ : लता मंगेशकर
रचना तथा अभिव्यक्ति और माध्यम :—
:— जनसंचार माध्यम जितना पढ़ाया , पत्र , रचनात्मक लेख
विषय शिक्षक- घनश्याम शर्मा ( स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी)
No comments:
Post a Comment