ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Wednesday, 12 February 2025

सेवा-पुस्तिका में नाम दर्ज करवाने हेतु प्रार्थना-पत्र KVS । SERVICE BOOK । Spouse Name Register Application।






सेवा में, 

प्राचार्य महोदय,

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय

......

नई दिल्ली 


विषय- संगठन से मिलने वाले लाभ (चिकित्सा सुविधा,LTC) एवं अन्य किसी प्रकार के लाभ के लिए दावा न करने हेतु  घोषणा पत्र।


महोदय 

  सविनय निवेदन यह है कि मैं विशेष स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी) पद पर कार्यरत हूँ। मेरे स्पाउस सरकारी कार्मिक हैं।


      अतः मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं भविष्य में संगठन के नियमों के अंतर्गत संगठन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं( चिकित्सा सुविधा, LTC) एवं अन्य किसी प्रकार की सुविधा के लिए दावा नहीं करूँगा । मैं मेरे स्पाउस के विभाग से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लूँगा। 


     साथ ही इस हेतु जितने भी नियम होंगे , मैं उनका पालन करूँगा। 


धन्यवाद


विशेष 

स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी)

दिनांक -31/12/2026








&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&


सेवा में, 

प्राचार्य महोदय,

 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय

......

नई दिल्ली 


विषय- संगठन से मिलने वाले लाभ (चिकित्सा सुविधा,LTC) एवं अन्य किसी प्रकार के लाभ के लिए दावा न करने हेतु  घोषणा पत्र।


महोदय 

  सविनय निवेदन यह है कि मैं विशेष स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी) पद पर कार्यरत हूँ। मेरे स्पाउस सरकारी कार्मिक हैं।


      अतः मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं भविष्य में संगठन के नियमों के अंतर्गत संगठन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं( चिकित्सा सुविधा, LTC) एवं अन्य किसी प्रकार की सुविधा के लिए दावा नहीं करूँगा । मैं मेरे स्पाउस के विभाग से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लूँगा। 


     साथ ही इस हेतु जितने भी नियम होंगे , मैं उनका पालन करूँगा। 


धन्यवाद


विशेष 

स्नातकोत्तर शिक्षक (हिंदी)

दिनांक -31/12/2026

No comments:

Post a Comment