स्वच्छता ही सेवा - 2023
केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में स्वच्छता ही सेवा - 2023 अभियान की जोर-शोर से शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रीमती (डॉ.) ममता कपरवाण , प्राचार्या , बीएससी कॉलेज , पथियालधार, गोपेश्वर एवं विद्यालय प्राचार्य श्री पराग द्वारा लाल-फ़ीता काटकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों , अध्यापकगण ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही सबने मिलकर स्वच्छता-शपथ भी ली।
मुख्यालय के पत्र-अनुसार केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने निम्नलिखित क्षेत्रों में ‘एक घंटा श्रमदान’ किया :—
पहाड़-क्षेत्र :— केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के नज़दीक पहाड़ से पॉलीथिन आदि को हटाया गया। काफ़ी दिनों से इस पहाड़ी-क्षेत्र में बहुत-सी गंदगी एकत्र हो गई थी। विद्यार्थियों और अध्यापकगण ने मिलकर इस कार्य को अंजाम दिया। इस क्षेत्र में बहुत सारे चीड़ के पेड़ हैं ।
कल्पेश्वर-महादेव मंदिर :— ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक - 58 के नज़दीक ही स्थित कल्पेश्वर-महादेव मंदिर में भी ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023’ के अंतर्गत विद्यालय द्वारा साफ़-सफ़ाई की गई। यहाँ पर झाड़ू लगाई, पॉलीथिन हटाई व अन्य प्रकार की गंदगी भी साफ़ की गई।
इन सभी गतिविधियों के फ़ोटोज़ , वीडियोज विद्यालय के सोश्यल मीडिया खातों पर अपलोड की गई।
‘स्वच्छता ही सेवा - 2023’ के इस कार्यक्रम में श्रीमती हेम लता, सुश्री श्रद्धा, श्रीमती ममता, सुश्री सविता खंडूरी, श्री घनश्याम, श्री नितिन कुमार देवरानी, श्री संजय, श्री सुरेंद्र , श्री आशीष, श्री अंशुल, श्री अजय , श्री रवि, श्री प्रभात श्री अनूप सहित काफ़ी अध्यापकगण ने अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज करवाई और श्रमदान किया । साथ ही लगभग सत्तर विद्यार्थियों ने श्रमदान किया।
No comments:
Post a Comment