ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Friday, 29 September 2023

केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में धूमधाम से मनाया गया हिंदी-पखवाड़ा 2023

 


































केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में धूमधाम से मनाया गया हिंदी-पखवाड़ा 2023


समापन समारोह में किया गया पुरस्कार वितरण 


विद्यार्थियों व अध्यापकगण ने हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए ली राजभाषा प्रतिज्ञा 



केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में हिंदी-दिवस और हिंदी-पखवाड़ा मनाया गया। हिंदी-पखवाड़ा कार्यक्रम 14 सितम्बर से लेकर 29 सितम्बर तक हिंदी-अध्यापक व पखवाड़ा-कार्यक्रम प्रभारी श्री घनश्याम के प्रभारीत्व में सुचारु रूप से चलता रहा। इसके अंतर्गत निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए गए :— 

सम्पूर्ण पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी भाषा में ही प्रार्थना-सभा का आयोजन किया गया । 

प्रार्थना-सभा में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को के.वि.सं. की आयुक्त महोदया, माननीय गृहमंत्री और गृहसचिव द्वारा प्रेषित राजभाषा के प्रयोग से सम्बंधित अपील एवं संदेश को पढ़कर सुनाया तथा सभी से राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग अपने दैनिक कार्यों में करने को आह्वान किया। 

विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिदिन विशिष्ट कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी भाषा एवं साहित्य से सबंधित रचनाएँ प्रस्तुत की गईं। साथ ही शिक्षकों द्वारा भी राजभाषा हिन्दी, हिंदी भाषा के विकास क्रम एवं साहित्य से सम्बंधित जानकारी प्रार्थना-सभा में विद्यार्थियों को दी गई।

विद्यालय में हिन्दी-पखवाड़े के अंतर्गत अधोलिखित प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं :— 

भाषण-प्रतियोगिता

काव्य-पाठ प्रतियोगिता

हिंदी-सुलेख प्रतियोगिता

हिंदी-निबंध प्रतियोगिता

हिंदी-नारा-लेखन प्रतियोगिता 

हिंदी-साहित्यकारों के चित्र बनाओ प्रतियोगिता 

श्रुतलेख प्रतियोगिता

हिंदी-पुस्तक प्रदर्शनी

अध्यापकगण हेतु शुद्ध-शब्द लेखन प्रतियोगिता 

दिनांक 29-09-2023 को हिंदी-पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा दीप-प्रज्वलन कर हिंदी-पखवाड़ा-समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय प्राचार्य श्री पराग द्वारा इस समापन समारोह में हिंदी-पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उन्होंने हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता और वैज्ञानिकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें हमारे दैनिक सरकारी कार्यों में अधिकाधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए। श्री किशन राणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही हिंदी-पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment

ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here