ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Monday, 7 August 2023

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘आत्म-सुरक्षा’ और ‘ साइबर सिक्योरिटी’ से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन (समाचार हेतु)

 




केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘आत्म-सुरक्षा’ और ‘ साइबर सिक्योरिटी’ से सम्बंधित कार्यशाला का किया गया आयोजन



      साथ ही आज केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘आत्म-सुरक्षा’ और ‘ साइबर सिक्योरिटी’ से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने आत्म-रक्षा के गुर सीखने के साथ ही इंटरनेट संस्कार भी सीखे। आत्म-सुरक्षा की कार्यशाला मुख्य आरक्षी पूनम रानी मैम के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें आरक्षी श्रीमती  संगीता सैनी, और आरक्षी श्रीमती  प्रियंका उनके साथ थीं। 


       इसी प्रकार साइबर सिक्योरिटी कार्यशाला का संचालन सब-इन्स्पेक्टर श्री नवनीत , आरक्षी मनमोहन भंडारी, द्वारा किया गया, जिसमें इंटरनेट सर्फ़िंग के दौरान सावधानी बरतने की सलाह के साथ ही कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए। 


        प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल ने विद्यार्थियों को सदा जागरूक रहने की बात कहने के साथ ही सभी अतिथियों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।


      कार्यक्रम में आशीष नेगी, अंशुल पँवार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...