ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Wednesday, 9 August 2023

Tribal Empowerment।आदिवासी सशक्तीकरण। AKAM। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अगस्त 2023





















केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत  आदिवासी सशक्तीकरण थीम पर गतिविधियाँ आयोजित हुईं 



      केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आदिवासी सशक्तीकरण थीम पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया ।


जिनका विवरण इस प्रकार से है :—




नशा मुक्त भारत अभियान (कार्यशाला) :—  अभिभावक , अध्यापक और विद्यार्थियों सहित (07/08/2023)


पौधरोपण कार्यक्रम :— अभिभावक , अध्यापक और विद्यार्थियों ने विद्यालय में पेड़ लगाए (08/08/2023) 


निबंध प्रतियोगिता :— नवीं कक्षा के 31 विद्यार्थियों ने आदिवासी सशक्तीकरण विषय पर निबंध-लेखन किया। (09/08/2023) 


प्रश्नोत्तरी :—  सम्पूर्ण विद्यालय के 380 विद्यार्थी (10/08/2023)


नारा-लेखन प्रतियोगिता :—  कक्षा सातवीं के विद्यार्थी (11/08/2023) 



       इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गतिविधियों से सम्बंधित रिपोर्ट के साथ ही फ़ोटोज़ और वीडियोज के लिंक प्रेषित हैं। 



No comments:

Post a Comment