केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में छात्र-परिषद का अलंकरण समारोह मनाया गया
आज दिनांक 7 अगस्त 2023 को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में सत्र 2023-24 के ‘छात्र परिषद’ का ‘अलंकरण समारोह’ पूरे उत्साह, उमंग एवं सम्मान के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल उपस्थित थे।
विद्यालय के पाठ्यसहगामी क्रियाकलाप प्रभारी श्री घनश्याम ने छात्र परिषद के गठन एवं इसकी उपयोगिता पर विहंगम प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के समूह ने संगठन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए कुल 50 बच्चों को छात्र परिषद में शामिल किया है। चुने हुए बच्चों का व्यक्तित्व परीक्षण, समूह वार्ता, शैक्षिक उपलब्धि , शिक्षणेत्तर क्रियाकलापों में भागीदारी , नेतृत्व क्षमता आदि का भी मूल्यांकन साक्षात्कार द्वारा किया गया।
विद्यालय कप्तान के रूप में विद्यार्थी आदित्य फ़र्स्ववाण 12वीं विज्ञान वर्ग, विद्यालय कप्तान बालिका कुमारी गुंजन 12वीं कला वर्ग , विद्यालय उप कप्तान बालक के रूपमें विश्वास रावत, उप कप्तान बालिका के रूप में सौंदर्या चंद्रा, विद्यालय सीसीए कप्तान छात्र आदित्य सिंह रावत, छात्रा अनुकृति जोशी, विद्यालय सीसीए उप कप्तान छात्र सिद्धार्थ नेगी, छात्रा अदिति डुंगरियाल, विद्यालय क्रीडा कप्तान के रूप में मास्टर समीर बिष्ट 11वीं मानविकी वर्ग एवं क्रीडा कप्तान बालिका के लिए दिव्या नेगी 12वीं विज्ञान वर्ग को साक्षात्कार द्वारा चुना गया।
इसी प्रकार से प्रत्येक सदन से सदन कप्तान, सदन उपकप्तान, सदन क्रीडा कप्तान, सदन सीसीए कप्तान, सदन सीसीए वाइस कप्तान का चयन किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने छात्र-परिषद के छात्र-छात्राओं को उनके पद, गोपनीयता एवं कर्त्तव्य-निष्ठा की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल ने सभी चुने गए पदाधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया। इसी क्रम में सभी सद्नाध्यक्षो को उनके सदन के कप्तान, उप कप्तान एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ सदन ध्वज प्रदान किए गए। अपने उदबोधन में प्राचार्य महोदय ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनकी जिम्मेदारी एवं कर्त्तव्य के प्रति आगाह किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि उन्हें दिए गए बैज काफी मायने रखते हैं, इन बच्चों को कोई भी ऐसा कार्य एवं व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे कि विद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचे। उनका व्यवहार उनका अनुशासन, कार्य करने की शैली उनकी निष्ठा जूनियर बच्चों के लिए अनुकरणीय होना चाहिए। विद्यालय प्रशासन का सहयोग करने में छात्र परिषद की अहम भूमिका होती है । विशेष रूप से विद्यालय में अनुशासन को बनाए रखने में , विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन में तथा विद्यालय प्रशासन एवं छात्रों के बीच एक कड़ी के रूप में छात्र परिषद की अहम भूमिका होती है।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती हेम लता ने किया। श्री अंशुल, सुश्री श्रद्धा ग़ैरोला भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment