ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Friday 22 July 2022

समाचार : केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के बारहवीं के पहले ही बैच का परिणाम रहा शत प्रतिशत :

 











केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के बारहवीं के पहले ही बैच का परिणाम रहा शत प्रतिशत         

     सीबीएसई कक्षा बारह का परीक्षा परिणाम 22 जुलाई को घोषित हुआ, जिसमें गोपेश्वर शहर के प्रतिष्ठित केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर का परीक्षा - परिणाम शत प्रतिशत रहा । छात्रा महक नेगी ने 453 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्रा मनीषा बिष्ट ने 426 अंकों के साथ द्वितीय तथा छात्र आयुष नेगी ने 420 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया । साथ ही बारहवीं कक्षा के सभी परीक्षार्थी बेहतर अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। उल्लेखनीय है कि यह केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की बारहवीं कक्षा का पहला बैच था। इस पहले बैच का कोई भी परीक्षार्थी न तो फ़ेल हुआ और न ही पूरक परीक्षा योग्य । इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्री पराग ने सभी विद्यार्थियों , अभिभावकों और अध्यापकों को बधाइयाँ दीं। साथ ही उन्होंने आगे भी बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए सबको प्रेरित किया । 


        इस वर्ष से केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में विज्ञान संकाय का भी शुभारम्भ हो चुका है। दसवीं के परिणामों के बाद संगठन के नियमानुसार ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान और कला संकाय हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है । शिक्षा के क्षेत्र में गोपेश्वर क़स्बे का यह विद्यालय नित नई उपलब्धियाँ अपने खाते में दर्ज करवाता जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...