केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीते 28 मेडल
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित 51वीं संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर 28 मेडल झटककर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई। इनमें से तीन स्वर्ण, चार रजत और इक्कीस कांस्यपदक हैं। साथ ही विद्यालय के समीर बिष्ट, श्रेय किमोठी, वर्षा फर्स्वाण, अनीषा पँवार का चयन केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु भी हुआ, वहीं प्रियांशु बिष्ट और नैना को स्टैंड बाई रखा गया है। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे उनकी मेहनत तथा उनके शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात सिंह का कुशल मार्गदर्शन रहा।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर विद्यालय में ख़ुशी का माहौल रहा। प्राचार्य श्री पराग ने विद्यालय पहुँचने पर सभी विजेताओं को बधाइयाँ दीं और जीत के सिलसिले को अनवरत जारी रखने को प्रेरित किया। मुख्यातिथि श्रीमती (डॉ. ) ममता कपरवाण , प्राचार्य बीएससी नर्सिंग कॉलेज ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेलों से व्यक्ति का न केवल शारीरिक विकास होता है अपितु मानसिक उन्नति और नेतृत्व कुशलता भी खेलों से पाई जा सकती है। उन्होंने सभी विजेता विद्यार्थियों , प्रतिभागियों , उनके कोच श्री हयात सिंह , विद्यालय प्राचार्य तथा सम्पूर्ण केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के आशीर्वचन स्वरूप बधाइयाँ दीं।
विद्यालय शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात को उनके कार्यों को देखते हुए प्राचार्य श्री पराग व मुख्यातिथि ने प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को भी पुरस्कारों से नवाज़ा गया ।
कार्यक्रम का सफल-संचालन संस्कृत शिक्षिका श्रीमती रेखा सिंघल ने किया।
No comments:
Post a Comment