सेवा में,
श्रीमान उपायुक्त महोदय,
केंद्रीय विद्यालय संगठन,
भुवनेश्वर संभाग।
विषय :- ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ का विस्तृत प्रतिवेदन
महोदय,
‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ का प्रतिवेदन
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - ४, भुवनेश्वर में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती पर 12 जनवरी को विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनका विवरण अग्रलिखित है :-
कार्यक्रम:—
युवा सप्ताह के अवसर पर बच्चों ने दी गई सात में से तीन गतिविधियों में प्रतिभाग किया । इन गतिविधियों से सम्बंधित फ़ोटो व वीडियो भी बच्चों ने प्रेषित किए । युवा कलाकार्स, युवा टेड टॉक और युवा इक्स्प्रेशंज़ आदि प्रमुख कार्यक्रम थे ।
संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में विद्यार्थी , शिक्षक तथा अभिभावक सभी लोकसभा टेलिविज़न तथा एनआईसी प्लैट्फ़ॉर्म के माध्यम से जुड़े ।
राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर प्राचार्य मैम और सभी अध्यापकगण द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पण किया गया। साथ ही दीप प्रज्वलन भी किया गया ।
युवा सप्ताह की सम्पूर्ण गतिविधियों के प्रभारी श्री एच. के. मिश्र व कार्यक्रम का संचालन श्री पी. के. मिश्र ने किया ।
प्राचार्य
(श्रीमती अनीता दाश)
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४ ,
भुवनेश्वर
No comments:
Post a Comment