ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday 21 December 2021

शीतकालीन अवकाश गृहकार्य (नवीं, दसवीं)

 






केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

शीतकालीन अवकाश गृहकार्य 2021-22

विषय - हिंदी 

कक्षा - नवीं



  1. पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट )


  1. कोई दो लघुकथा लिखें। ( शब्द-सीमा 150-200 शब्द )

          (संकेत :— चूहा और मोर, केदारनाथ यात्रा और आयुष, मेरे     दोस्त का बैग, चालाक बंदर आदि।)


  1. बर्फ़ और पानी में संवाद लिखिए ।


      4. गोपेश्वर की सुंदरता के विषय में बताते हुए राजस्थान बसे  अपने मित्र को पत्र लिखिए । 


      

      5. निम्नलिखित में से कोई दो फ़िल्में देखिए और उनसे मिलने वाली पाँच प्रमुख शिक्षाएँ लिखिए   :— 


  i :-  https://youtu.be/gZy4vIGf7MY

          I am kalam



  ii  :-  https://youtu.be/CPXkijYI9Y0

         Chalk n duster


iii   :-  https://youtu.be/a1G1Sg3-g2g

         Taare zameen par 


iv   :- https://youtu.be/l3Sqdk88gH4

         Baghban


v    :-  https://youtu.be/epKzi21TRN8

         उम्मीद (लघु फ़िल्म )



vi  :- https://youtu.be/OnhZDZXzBz4

        रद्दी लाइब्रेरी (लघु फ़िल्म )





6. पोर्टफोलिओ बनाएँ जो कि आपको साथ ही भेजा जा रहा है। (A4 साइज़ पेपर में)


7. उत्तराखंड के किन्हीं दस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परियोजना फ़ाइल बनाएँ, जिसमें इन सेनानियों की फ़ोटो, नाम, जन्म-मृत्यु तिथि, महत्त्वपूर्ण कार्य/ स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु सहयोग आदि का वर्णन हो। (A4 साइज़ पेपर में) 


8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको  कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे। 


9. ‘मेरा लक्ष्य और उसे प्राप्त करने की योजना’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए । 



नोट :—  छुट्टियों के शुरू के चार दिनों में ही गृहकार्य करके आप मुझे उसकी फ़ोटो लेकर भेज दीजिएगा । 




    आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें । 


बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । 



विषयाध्यापक :—

 घनश्याम

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी



🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒



केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

शीतकालीन अवकाश गृहकार्य 2021-22

विषय - हिंदी 

कक्षा - दसवीं



  1. पाठ्यक्रम की कोई भी एक कविता याद करके तथा उसका वीडियो बनाकर मुझे व्यक्तिगत प्रेषित करें । (कविता डेढ़ मिनट से पाँच मिनट )


  1.  ‘जल-संरक्षण’ पर या अपने द्वारा बनाई गई ‘पहाड़ी चॉकलेट’ पर विज्ञापन तैयार करें । 


  1. मित्र की नौकरी लगने पर उसे शुभकामना संदेश प्रेषित करें।


      4. ‘विद्यार्थी जीवन है अनमोल’ विषय पर अनुच्छेद लिखिए । 

      

      5. निम्नलिखित में से कोई दो फ़िल्में देखिए और उनसे मिलने वाली पाँच प्रमुख शिक्षाएँ लिखिए   :— 


  i :-  https://youtu.be/gZy4vIGf7MY

          I am kalam



  ii  :-  https://youtu.be/CPXkijYI9Y0

         Chalk n duster


iii   :-  https://youtu.be/a1G1Sg3-g2g

         Taare zameen par 


iv   :- https://youtu.be/l3Sqdk88gH4

         Baghban


v    :-  https://youtu.be/epKzi21TRN8

         उम्मीद (लघु फ़िल्म )



vi  :- https://youtu.be/OnhZDZXzBz4

        रद्दी लाइब्रेरी (लघु फ़िल्म )




6. पोर्टफोलिओ बनाएँ जो कि आपको साथ ही भेजा जा रहा है। (A4 साइज़ पेपर में)


7. उत्तराखंड के किन्हीं दस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की परियोजना फ़ाइल बनाएँ, जिसमें इन सेनानियों की फ़ोटो, नाम, जन्म-मृत्यु तिथि, महत्त्वपूर्ण कार्य/ स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु सहयोग आदि का वर्णन हो। (A4 साइज़ पेपर में) 


8. अभी तक जो भी पढ़ाया गया है, उसको  कम-से कम पाँच बार दोहराएँ। आते ही उसी से प्रश्न पूछे जाएँगे। 


9. चमोली ज़िले के दर्शनीय स्थलों की जानकारी देते हुए मुम्बई -स्थित अपने मित्र को पत्र लिखिए ।




नोट :—  छुट्टियों के शुरू के चार दिनों में ही गृहकार्य करके आप मुझे उसकी फ़ोटो लेकर भेज दीजिएगा । 




    आप सभी स्वस्थ रहें , मस्त रहें , ख़ुश रहें , सीखते रहें , पेरेंट्स की सहायता करते रहें । 


बहुत-बहुत आशीर्वाद बेटा । 



विषयाध्यापक :—

 घनश्याम

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी



🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒📒







No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...