ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Wednesday 22 December 2021

सत्र -२ दसवीं हिंदी कार्य योजना Action Plan







 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

शैक्षणिक  कार्य-योजना 

दसवीं-हिंदी 

सत्र - २ 



                                                                    

1. बच्चों को एक दिन पूर्व ही सूचना दी जाएगी कि उन्हें कल क्या पढ़ाया व दोहराया जाएगा तथा उन्हें वो सामग्री भी एक दिन पूर्व ही उपलब्ध करवा दी जाएगी , ताकि वो पहले से ही तैयार होकर आएँ । 

2. संदेश-लेखन, विज्ञापन, औपचारिक/ अनौपचारिक-पत्र और अनुच्छेद-लेखन का अभ्यास बच्चा घर पर ही करेगा , उसे सम्बंधित सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा उसकी सभी शंकाओं का समाधान कक्षा में किया जाएगा । साथ ही इनमें से प्रत्येक के दो-दो उदाहरण कक्षा में भी करवाए जाएँगे ।

3. बच्चों को पंद्रह दिन में एक प्रतिदर्श प्रश्नपत्र हल करके विषय अध्यापक को जमा करवाने होंगे ।यह बच्चे का गृहकार्य होगा।हर सोमवार को चेक करना कि बच्चे ने किया या नहीं किया । ( हार्ड कॉपी व सॉफ़्ट कॉपी ) 

4. अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से या फ़ोन से संपर्क करने का प्रयास किया जाएगा तथा उन्हें बच्चे की प्रगति का विवरण दिया जाएगा तथा सुधार करने का तरीका भी बताया जाएगा ।

5. एक महीने में एक दिन कक्षा परीक्षा ली जाएगी जिससे बच्चों की प्रगति का पता चल सके । 

6. बच्चों को बोर्ड परीक्षा में पूरा प्रश्न पत्र हल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि वह अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकें।

7. बच्चों का आत्मविश्वास तथा मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रश्न पत्र के आसान प्रश्नों के बारे में बताया जाएगा ताकि उनके मन में पढ़ने के प्रति इच्छा उत्पन्न हो।

8. बच्चों का ध्यान परीक्षा में आने वाले आसान प्रश्नों की ओर  केंद्रित किया जाएगा तथा इन प्रश्नों का  कक्षा में अधिक से अधिक प्रयास किया जाएगा

9. बच्चों को प्रतिदर्श प्रश्न पत्र पहले ही दिए जाएँगे । वे उन्हें घर पर ही हल करेंगे तथा शंका समाधान कक्षा में विषय अध्यापक से करेंगे ।

10. बच्चों को प्रतिदिन घर से एक पाठ का सारांश और उसी पाठ से एक प्रश्न लिखकर लाने व कक्षा में सुनाने हेतु कहा जाएगा ।

11. बच्चों का समूह बनाकर उन्हें कक्षा में ही अधिक से अधिक अभ्यास करवाया जाएगा । 

12. श्रवण एवं वाचन कौशल जनवरी में या इससे पहले ही करवा लिया जाएगा । 

13.प्रतिभाशाली और धीमे सीखने वाले बच्चों की सूची तैयार कर उस अनुसार कार्य किया जाएगा । 




विषय-शिक्षक 


घनश्याम 

स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी,

 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर 

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...