नोट :— Whatsapp/Facebook आदि सोशल मीडिया मंचों से साभार संकलन 👏👏 । जिन भी अध्यापक या विद्यालय ने यह प्रश्न-पत्र बनाए हैं उनका बहुत बहुत आभार 👏👏
कुल समय-90 मिनट (आवधिक परीक्षा -III) कुल अंक- 40
कक्षा- नौवीं
विषय -हिन्दी
प्रश्न 1. गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए|
बाढ़ की विभीषिका का दृश्य बहुत भयावह होता है । चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल होता है । लोग अपनी जान बचाने का विफल प्रयास करते नजर आते हैं । जल प्रवाह तेज होने या नदियों के तटबंध टूटने से आई बाढ़ में लोगों को अपनी जान बचाने का भी मौका नहीं मिलता । मिट्टी तथा खपरैल से बने घर ताश के पत्तों की तरह बाढ़ के पानी में बहते नजर आते हैं । लोग जान बचाने के लिए ऊंचे स्थानों की शरण लेते नजर आते हैं । ऐसी विपदा की स्थिति में नदी में जान बचाने के लिए तैरते सांप दुख एवं भय को और बढ़ा देते हैं । सरकार द्वारा लोगों को बचाने के लिए नाव एवं हेलीकॉप्टरों से उन तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का प्रबंध भी किया जाता है । लोग इन खाद्य खाद्य सामग्रियों पर जानवरों की भांति टूट पड़ते हैं । इस तरह बाढ़ की विभीषिका मानव को पशु बनने के लिए विवश कर देती है । सभी को अपनी जान प्यारी होती है लोग अपनी जान बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं । 5x1 =5
(क) बाढ़ के दौरान लोग जान बचाने के लिए कहां शरण लेते हैं ?
(ख) बाढ़ आने पर कौन सा दृश्य भाई एवं दुख को और बढ़ा देता है ?
(ग) दिए गए गद्यांश का उचित शीर्षक बताइए ?
(घ) बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सरकार खाद्य सामग्री लोगों तक कैसे पहुंचाती है?
(ङ) तटबंध शब्द का अर्थ लिखिए ?
प्रश्न 2. दिए गए प्रश्नों में से किन्ही 5 प्रश्नों के उत्तर लिखिए। 5*2= 10
(क) आपके अनुसार बाल श्रम की समस्या को किस प्रकार रोका जा सकता है ? 'बच्चे काम पर जा रहे हैं' कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए ?
(ख) क्या विकास योजनाओं के लिए लोगों को विस्थापित करना उचित है ? इसके पक्ष या विपक्ष में उत्तर दीजिए ?
(ग) भारतीय संस्कृति 'अतिथि देवो भव' में विश्वास करती है, परंतु उमा घर आए मेहमानों की बेइज्जती करती है । क्या आप उमा के इस व्यवहार को उचित मानते हैं ? तर्क सहित अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।
(घ) 'रीढ़ की हड्डी' शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए?
(ङ) दिन प्रतिदिन के जीवन में हर कोई बच्चों को काम पर जाते देख रहा है, फिर भी किसी को कुछ अटपटा नहीं लगता । इस उदासीनता के क्या कारण हो सकते हैं ?
(च) गरीब आदमी का शमशान नहीं उजड़ना चाहिए इस कथन का आशय स्पष्ट कीजिए ?
(छ) शंकर जैसे लड़के या उमा जैसी लड़की, समाज को कैसे व्यक्तित्व की जरूरत है ? तर्क सहित उत्तर दीजिए?
प्रश्न 2. निर्देशानुसार उतर दे | (3)
अहा ! कैसी सुंदर हवा चल रही है| (अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताओ)
सचिन को कौन हरा पाया ? (नकारात्मक वाक्य बनाए)
संकेतवाचक वाक्य का एक उदाहरण लिखिए|
प्रश्न 3. निम्नलिखित पंक्तियों में अलंकार बताइये| (3)
(क) सो सुख सुजस सुलभ मोहि स्वामी |
(ख) तब तो बहता समय शिला-सा जम जाएगा|
(ग) ऐ कुरुक्षेत्र ! अब जाग – जाग, बतला अपने अनुभव अनंत|
पप्रश्न4. निम्नलिखित समस्त पदों में से किन्ही दो का विग्रह कर समास का भेद लिखिए। (2)
(क) मार्गव्यय (ख) चतुर्वेद (ग) स्वर्ण कमल (घ) त्रिनेत्र
प्रश्न 5. निर्देशानुसार उतर दे | (2)
‘औना’ प्रत्यय जोड़कर दो शब्द बनाइए |
'उत्' उपसर्ग जोड़कर दो शब्द बनाइए।
प्रश्न 6. अपने क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख द्वारा की जा रही खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी की शिकायत करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।
अथवा
ग्रीष्मावकाश में आपको विद्यालय से पर्वतारोहण के लिए ले जाया गया । उसका वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए। (5)
प्रश्न 7. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संकेत बिन्दुओं के आधार पर 80 से 100 शब्दों का अनुच्छेदलिखिए: (5)
(क) विस्थापन की समस्या
(संकेत बिन्दु: प्रस्तावना, विस्थापन बनाम विकास, विस्थापन के प्रभाव, विस्थापन की समस्या पर आपके सुझाव )
(ख) बाल मजदूरी की समस्या
(संकेत बिन्दु – बाल मजदूरी – बाल मजदूरी के कारण –बाल मजदूरी के दुष्परिणाम –बाल मजदूरी की समस्या का समाधान)
प्रश्न 8. पिता का अपनी पुत्री से होने वाला संवाद अपने शब्दों में लिखिए । 5
No comments:
Post a Comment