ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Monday 19 July 2021

Latest मासिक शैक्षणिक योजना July 2021

 








केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - ४,

भुवनेश्वर 

मासिक शैक्षणिक योजना 

हिंदी 

जुलाई 2021 



 जुलाई , 2021 के लिए हिंदी-शैक्षणिक-योजना इस प्रकार है :—


  1. पाठ्यक्रम पूर्णता :—

                   :— हर कक्षा में जुलाई का निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण किया जाएगा । पाठ्यक्रम पूर्ण होने के साथ ही यदि समय रहता है तो पुनरावृत्ति कार्य भी करवाया जाएगा ।


  1. कक्षा-कार्य व गृहकार्य जाँच :— 

                   :— हर सप्ताह बच्चों को एक ही गृहकार्य दिया जाएगा और यह गृहकार्य हर सप्ताह शनिवार को जाँच किया जाएगा । जिन बच्चों ने गूगल क्लासरूम पर गृहकार्य अपलोड नहीं किया , उन्हें व्यक्तिगत संदेश , कॉल द्वारा सूचित किया जाएगा , उनके अभिभावकगण को ब्रॉडकास्ट समूह द्वारा सूचित किया जाएगा व कक्षा में भी पेरेंट्स को बताया जाएगा ।


               कक्षाकार्य भी गूगल क्लासरूम के द्वारा ही जाँच किया जाएगा , बस ये पंद्रह दिन में एक बार वीडियो ऑन करके तथा गूगल क्लासरूम पर भी मँगाया जाएगा ।



  1. कक्षा में बच्चों को उनके अनुक्रमांक के अनुसार पढ़वाया जाएगा , बीच -बीच में किसी भी विद्यार्थी को भी पढ़ने हेतु कहा जाएगा ताकि सारे बच्चे कक्षा में ही रहें और अध्यापक के साथ चलते रहें । साथ ही बीच-बीच में प्रश्न पूछे जाते रहेंगे ।


  1.   जो बच्चे देरी से सीखते हैं या जो बच्चे पढ़ने में थोड़े कमज़ोर हैं , उन्हें घर से पाठ पढ़ते हुए का ऑडीओ बनाकर भेजने हेतु कहा जाएगा , साथ ही सुलेख भी लिखने हेतु दिया जाएगा ।


  1. इस महीने आने वाली गतिविधियों हेतु योजना :— १. गुरु तेग़ बहादुर के  जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा उनका लिखा निबंध गूगल क्लासरूम पर मँगाया जाएगा । २. आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पीपीटी तैयार करवाई जाएगी और एक ड्रामा या रोल प्ले का वीडियो मँगाया जाएगा । ३. सीसीए के अन्तर्गत ‘एकल देशभक्ति गीत’ हेतु बच्चों को तैयार करवाया जाएगा । 


  1. विद्यालय-पत्रिका :— 

                                  :— विद्यालय-पत्रिका हेतु बच्चों को नाटक /कविता/कहानी आदि लिखने हेतु प्रेरित किया जाएगा और हमेशा उनका मार्गदर्शन किया जाएगा ।


  1. भाषा-शिक्षण में  तकनीकी को शामिल करते हुए उनको यू-ट्यूब , पॉडकास्ट ,ब्लॉग आदि पर खाता बनाने और इनके सदुपयोग हेतु प्रेरित किया जाएगा ।


  1. अब बच्चे भी अपनी ही कक्षा को पढ़ाएँगे :— सभी बच्चों को पीपीटी बनाने के निर्देश दिए गए हैं , वे अपनी पीपीटी या पुस्तक की पीडीएफ़ से अपनी ही कक्षा को पढ़ाएँगे । इसको ‘माइक्रो टीचिंग’ नाम दिया गया है। उचित मार्गदर्शन किया जा चुका है। एक दिन में तीन-चार बच्चों को ही पढ़ाने हेतु कहा गया है।


  1. भाषा के सभी कौशलों सुनना, बोलना , पढ़ना , लिखना के विकास की ओर निरंतर ध्यान दिया जाता रहेगा । इसके अन्तर्गत ही ऊपर लिखी गतिविधियाँ की जा रही हैं । 


  1. अन्य कोई भी समस्याएँ , जो पठन-पाठन में दृष्टिगोचर होंगी उनका भी शीघ्र समाधान किया जाएगा । 





विषय - समिति समन्वयक

घनश्याम 

2 comments:

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...