ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 2 March 2021

दैनिक शैक्षिक कार्ययोजना (action plan)





साभार प्राप्त :— 



 केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४, भुवनेश्वर 

शैक्षणिक  कार्य योजना (हिंदी)

कक्षा- बारहवीं                                                                         

दैनिक पुनरावृति कार्य योजना:-

दिन

दिनांक

पाठ का नाम

1

06/01/2020

जनसंचार- बहुविकल्पी प्रश्न (आदर्श प्रश्न पत्र से भी ) 

2

7/01/2020

जनसंचार- बहुविकल्पी प्रश्न ( आदर्श प्रश्न पत्र से भी ) 

3

8/01/2020

जनसंचार -( परख , गूगल फ़ॉर्म  , कक्षा के बाद ) 

4

13/1/2020

वितान - बहुविकल्पी प्रश्न (सिल्वर वैडिंग, जूझ )

5

14/1/2020

वितान - बहुविकल्पी प्रश्न( अतीत में दबे पाँव , ऐन फ़्रेंक ( परख - गूगल फ़ॉर्म )

6

15/1/2020

नाटक लेखन , कविता लेखन - आदर्श प्रश्न पत्र से कक्षा में ही दो-दो प्रश्नों पर चर्चा 

7

16/1/2020

कहानी लेखन के तीन प्रश्न ( परख -कविता, नाटक , कहानी ) 

8

20/1/2020

प्रतिदर्श प्रश्न पत्र से समाचार लेखन ( उल्टा पिरामिड शैली ) के प्रश्न , अन्य प्रश्नों पर भी चर्चा 

9

21/1/2020

फ़ीचर , आलेख । ( परख - समाचार लेखन , फ़ीचर , आलेख )

10

22/1/2020

भक्तिन, बाज़ार दर्शन , काले मेघा पानी दे - प्रतिदर्श प्रश्न पत्र से दोहराव व शंका समाधान 

11

23/1/2020

पहलवान की ढोलक, नमक , बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर - प्रतिदर्श प्रश्न पत्र से दोहराव व शंका समाधान ( परख ) 

















नोट:

१. बच्चों को प्रतिदर्श प्रश्न पत्र पहले ही दिए जा चुके हैं। वे उन्हें घर पर ही हल करेंगे तथा शंका समाधान कक्षा में विषय अध्यापक से करेंगे । 


२. बहुविकल्पी प्रश्नों का अंक भार ५०% है, अतः बहुविकल्पी प्रश्नों  पर अधिक ज़ोर दिया जाएगा ।

३. बच्चों को एक दिन पूर्व ही सूचना दी जाएगी कि उन्हें कल क्या दोहराया जाएगा तथा उन्हें वो सामग्री भी एक दिन पूर्व ही उपलब्ध करवा दी जाएगी , ताकि वो पहले से ही तैयार होकर आएँ । 


४. अपठित , औपचारिक पत्र और अप्रत्याशित विषय पर लेखन का अभ्यास बच्चा घर पर ही करेगा , उसे सम्बंधित सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा उसकी सभी शंकाओं का समाधान कक्षा में किया जाएगा । 


५. बच्चे को एक सप्ताह में दो पूरे पूरे प्रतिदर्श प्रश्नपत्र हल करके विषय अध्यापक को जमा करवाने होंगे ।( हार्ड कॉपी व सॉफ़्ट कॉपी ) 


आर.ओ .द्वारा द्वितीय पूर्वपरिषदीय परीक्षा व प्रैक्टिकल्स आदि के आधार साथ ही छात्रों के संदेह व समस्या के आधार पर इसमें परिवर्तन किया जा सकता है।


विषय शिक्षक 

घनश्याम ( स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी)

1 comment:

  1. बहुत सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...