ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday 2 March 2021

दैनिक शैक्षिक कार्ययोजना (action plan)





साभार प्राप्त :— 



 केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४, भुवनेश्वर 

शैक्षणिक  कार्य योजना (हिंदी)

कक्षा- बारहवीं                                                                         

दैनिक पुनरावृति कार्य योजना:-

दिन

दिनांक

पाठ का नाम

1

06/01/2020

जनसंचार- बहुविकल्पी प्रश्न (आदर्श प्रश्न पत्र से भी ) 

2

7/01/2020

जनसंचार- बहुविकल्पी प्रश्न ( आदर्श प्रश्न पत्र से भी ) 

3

8/01/2020

जनसंचार -( परख , गूगल फ़ॉर्म  , कक्षा के बाद ) 

4

13/1/2020

वितान - बहुविकल्पी प्रश्न (सिल्वर वैडिंग, जूझ )

5

14/1/2020

वितान - बहुविकल्पी प्रश्न( अतीत में दबे पाँव , ऐन फ़्रेंक ( परख - गूगल फ़ॉर्म )

6

15/1/2020

नाटक लेखन , कविता लेखन - आदर्श प्रश्न पत्र से कक्षा में ही दो-दो प्रश्नों पर चर्चा 

7

16/1/2020

कहानी लेखन के तीन प्रश्न ( परख -कविता, नाटक , कहानी ) 

8

20/1/2020

प्रतिदर्श प्रश्न पत्र से समाचार लेखन ( उल्टा पिरामिड शैली ) के प्रश्न , अन्य प्रश्नों पर भी चर्चा 

9

21/1/2020

फ़ीचर , आलेख । ( परख - समाचार लेखन , फ़ीचर , आलेख )

10

22/1/2020

भक्तिन, बाज़ार दर्शन , काले मेघा पानी दे - प्रतिदर्श प्रश्न पत्र से दोहराव व शंका समाधान 

11

23/1/2020

पहलवान की ढोलक, नमक , बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर - प्रतिदर्श प्रश्न पत्र से दोहराव व शंका समाधान ( परख ) 

















नोट:

१. बच्चों को प्रतिदर्श प्रश्न पत्र पहले ही दिए जा चुके हैं। वे उन्हें घर पर ही हल करेंगे तथा शंका समाधान कक्षा में विषय अध्यापक से करेंगे । 


२. बहुविकल्पी प्रश्नों का अंक भार ५०% है, अतः बहुविकल्पी प्रश्नों  पर अधिक ज़ोर दिया जाएगा ।

३. बच्चों को एक दिन पूर्व ही सूचना दी जाएगी कि उन्हें कल क्या दोहराया जाएगा तथा उन्हें वो सामग्री भी एक दिन पूर्व ही उपलब्ध करवा दी जाएगी , ताकि वो पहले से ही तैयार होकर आएँ । 


४. अपठित , औपचारिक पत्र और अप्रत्याशित विषय पर लेखन का अभ्यास बच्चा घर पर ही करेगा , उसे सम्बंधित सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा उसकी सभी शंकाओं का समाधान कक्षा में किया जाएगा । 


५. बच्चे को एक सप्ताह में दो पूरे पूरे प्रतिदर्श प्रश्नपत्र हल करके विषय अध्यापक को जमा करवाने होंगे ।( हार्ड कॉपी व सॉफ़्ट कॉपी ) 


आर.ओ .द्वारा द्वितीय पूर्वपरिषदीय परीक्षा व प्रैक्टिकल्स आदि के आधार साथ ही छात्रों के संदेह व समस्या के आधार पर इसमें परिवर्तन किया जा सकता है।


विषय शिक्षक 

घनश्याम ( स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी)

1 comment:

  1. बहुत सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...