*॥ हिंदी पखवाड़ा ॥*
सभी को नमस्कार ,
हम सभी जानते हैं कि *09/09/2020* को *शिक्षक काव्य-पाठ प्रतियोगिता* है।
अतः आप सभी *9 सितम्बर* को कक्षाओं के बाद *दोपहर दो बजे गूगल मीट* पर अपने *काव्य-पाठ* के लिए आमंत्रित हैं । यदि आप गूगल मीट पर लाइव आने में असमर्थ हैं , तो कृपया अपना रिकॉर्डेड वीडियो हमें 9 सितम्बर सुबह आठ बजे से पहले भेज दें ।
*विद्यालय के सभी हिंदी अध्यापकगण से प्रार्थना है कि इस कार्यक्रम में उनकी सौ प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है , क्योंकि कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग , फ़ोटोज़ हममें से ही कोई करेंगे । कृपया अवश्य आएँ ।*
निर्णायक :-
१. घनश्याम सर
२. अर्चना मैम
३. रहनुमा मैम
*कार्यक्रम का लिंक यहाँ पर उसी दिन दस मिनट पहले भेज दिया जाएगा ।*
*धन्यवाद सहित*
हिंदी-विभाग
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४
भुवनेश्वर
🙏🌄🏆🌱🍀☘️🏆🌄🙏
*॥ हिंदी पखवाड़ा ॥*
🌱☘️🍀🍀☘️🌱
सभी को नमस्कार ,
🙏🌄🌄🌄🙏
प्रतियोगिता :— *केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४, भुवनेश्वर , बालकवि सम्मेलन* (स्वरचित कविता पाठ )
दिनांक :— *14/09/2020* (सोमवार )
समय :— *दोपहर 2:00 बजे से प्रारम्भ*
कक्षाएँ :—
*छठी -आठवीं*
*नवीं -बारहवीं*
प्लेटफ़ॉर्म :— *गूगल मीट*
समय-सीमा :— *अधिकतम २ मिनट (दो मिनट से ज़्यादा होने पर अंक काटे जाएँगे ।)*
*वीडियो में सबसे पहले आपको आदरणीया प्राचार्या महोदया से शुरू करके अपने अध्यापकगण , साथियों आदि को सम्बोधन करना है । फिर अपना नाम , कक्षा , विभाग , विद्यालय का नाम और हिंदी पखवाड़ा बोलेंगे । इसके बाद अपनी कविता का शीर्षक और उसके कवि का नाम बताएँगे ।*
*गूगल मीट पर भी आपको ऐसे ही परिचय देना है ।*
*आप जो कविता इस कार्यक्रम में प्रस्तुत करेंगे , उसी कविता की वीडियो रिकॉर्डिंग आप मुझे 13 सितम्बर शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक भेज दीजिए ताकि रात को मैं कविता सुन सकूँ और आपकी लिस्ट बना सकूँ ।*
*यदि वीडियो बड़ा है , तो आप मेरी ई मेल पर अपनी ड्राइव से लिंक शेयर कर दीजिए ।*
*जो भी बच्चा इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है , वो 13 सितम्बर रात 9 :00 बजे तक अपना नाम मुझे प्रेषित करे , ताकि मैं समय से आपकी सूची (लिस्ट ) बना लूँ ।*
*कार्यक्रम का लिंक यहाँ पर 14 सितम्बर को कार्यक्रम से दस मिनट पहले भेज दिया जाएगा ।*
*हमेशा ख़ुश रहो , स्वस्थ रहो , सीखते रहो*
इसी आशीर्वाद के साथ ...
घनश्याम
हिंदी स्नातकोत्तर शिक्षक
हिंदी-विभाग
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४
भुवनेश्वर
मोबाइल :— 8278677890
ई-मेल :—jaimatakijaimataki9@gmail.com
🙏🌄🏆🌱🍀☘️🏆🌄🙏
*॥ हिंदी पखवाड़ा ॥*
🌱☘️🍀🍀☘️🌱
सभी को नमस्कार ,
🙏🌄🌄🌄🙏
प्रतियोगिता :— *काव्य-पाठ प्रतियोगिता*
दिनांक :— *10/09/2020* (गुरुवार )
समय :— *दोपहर 2:00 बजे से प्रारम्भ*
कक्षा :— *नवीं -बारहवीं*
प्लेटफ़ॉर्म :— *गूगल मीट*
समय-सीमा :— *अधिकतम २ मिनट (दो मिनट से ज़्यादा होने पर अंक काटे जाएँगे ।)*
*वीडियो में सबसे पहले आपको आदरणीया प्राचार्या महोदया से शुरू करके अपने अध्यापकगण , साथियों आदि को सम्बोधन करना है । फिर अपना नाम , कक्षा , विभाग , विद्यालय का नाम और हिंदी पखवाड़ा बोलेंगे । इसके बाद अपनी कविता का शीर्षक और उसके कवि का नाम बताएँगे यदि आपको पता है तो , अन्यथा केवल कविता का शीर्षक ही बताएँगे ।*
*गूगल मीट पर भी आपको ऐसे ही परिचय देना है ।*
*आप जो कविता इस कार्यक्रम में प्रस्तुत करेंगे , उसी कविता की वीडियो रिकॉर्डिंग आप मुझे 9 सितम्बर शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक भेज दीजिए ताकि रात को मैं कविता सुन सकूँ और आपकी लिस्ट बना सकूँ ।*
*यदि वीडियो बड़ा है , तो आप मेरी ई मेल पर अपनी ड्राइव से लिंक शेयर कर दीजिए ।*
*जो भी बच्चा इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है , वो 9 सितम्बर रात 9 :00 बजे तक अपना नाम मुझे प्रेषित करे , ताकि मैं समय से आपकी सूची (लिस्ट ) बना लूँ ।*
*कार्यक्रम का लिंक यहाँ पर 10 सितम्बर को कार्यक्रम से दस मिनट पहले भेज दिया जाएगा ।*
*हमेशा ख़ुश रहो , स्वस्थ रहो , सीखते रहो*
इसी आशीर्वाद के साथ ...
घनश्याम
हिंदी स्नातकोत्तर शिक्षक
हिंदी-विभाग
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४
भुवनेश्वर
मोबाइल :— 8278677890
ई-मेल :—jaimatakijaimataki9@gmail.com
🙏🌄🏆🌱🍀☘️🏆🌄🙏
*॥ हिंदी पखवाड़ा ॥*
🌱☘️🍀🍀☘️🌱
सभी को नमस्कार ,
🙏🌄🌄🌄🙏
प्रतियोगिता :— *काव्य-पाठ प्रतियोगिता*
दिनांक :— *10/09/2020* (गुरुवार )
समय :— *दोपहर 2:00 बजे से प्रारम्भ*
कक्षा :— *नवीं -बारहवीं*
प्लेटफ़ॉर्म :— *गूगल मीट*
समय-सीमा :— *अधिकतम २ मिनट (दो मिनट से ज़्यादा होने पर अंक काटे जाएँगे ।)*
*वीडियो में सबसे पहले आपको आदरणीया प्राचार्या महोदया से शुरू करके अपने अध्यापकगण , साथियों आदि को सम्बोधन करना है । फिर अपना नाम , कक्षा , विभाग , विद्यालय का नाम और हिंदी पखवाड़ा बोलेंगे । इसके बाद अपनी कविता का शीर्षक और उसके कवि का नाम बताएँगे यदि आपको पता है तो , अन्यथा केवल कविता का शीर्षक ही बताएँगे ।*
*गूगल मीट पर भी आपको ऐसे ही परिचय देना है ।*
*आप जो कविता इस कार्यक्रम में प्रस्तुत करेंगे , उसी कविता की वीडियो रिकॉर्डिंग आप मुझे 9 सितम्बर शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक भेज दीजिए ताकि रात को मैं कविता सुन सकूँ और आपकी लिस्ट बना सकूँ ।*
*यदि वीडियो बड़ा है , तो आप मेरी ई मेल पर अपनी ड्राइव से लिंक शेयर कर दीजिए ।*
*जो भी बच्चा इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है , वो 9 सितम्बर रात 9 :00 बजे तक अपना नाम मुझे प्रेषित करे , ताकि मैं समय से आपकी सूची (लिस्ट ) बना लूँ ।*
*कार्यक्रम का लिंक यहाँ पर 10 सितम्बर को कार्यक्रम से दस मिनट पहले भेज दिया जाएगा ।*
*हमेशा ख़ुश रहो , स्वस्थ रहो , सीखते रहो*
इसी आशीर्वाद के साथ ...
घनश्याम
हिंदी स्नातकोत्तर शिक्षक
हिंदी-विभाग
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -४
भुवनेश्वर
मोबाइल :— 8278677890
ई-मेल :—jaimatakijaimataki9@gmail.com
🙏🌄🏆🌱🍀☘️🏆🌄🙏
No comments:
Post a Comment