ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Friday, 20 March 2020

Shramdaan evm swachch karyakram report

श्रमदान एवं स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन (2019-20) 

          महात्मा गांधी द्वारा साबरमती आश्रम में पधारने के उपलक्ष्य में 20/07/2019 को विद्यालय प्रांगण में कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय को स्वच्छ किया गया एवं विद्यालय में श्रमदान किया गया इस दौरान विद्यार्थियों के साथ सह शैक्षिक क्रियाकलाप प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षक मौजूद थे इस दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय के क्रीड़ा-क्षेत्र, प्रार्थना-स्थल, विद्यालय के सामनेएवं विद्यालय की साइड की तरफ साफ-सफाई का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह एवं जोश से किया और कूड़े को कूड़ेदान में डाला इस कार्यक्रम के कुछ फोटोग्राफ एवं वीडियो भी बनाए गएइनमें से पांच फोटो एवं एक वीडियो कार्यांजलिपोर्टल पर अपलोड किए गए। साथ ही इस ईमेल आईडी पर भी भेजे जा रहे हैं। 

प्रचार्य
के.विक्रमांक - 4, 
भुवनेश्वर।

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...