ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Friday, 20 March 2020

12 th pt-2 marks-40

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - 4, भुवनेश्वर
(मासिक- परीक्षा– 2 )  2019-20
कक्षा - XII                  समय – 1.30घंटे               विषय -हिन्दीपूर्णांक - 40
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट :- निर्देशानुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

प्रश्न-किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-2+2+2=6
() जीजी ने इंदर सेना पर पानी फेंके जाने को किस तरह सही ठहराया ?
() भक्तिन के  जाने से महादेवी अधिक देहाती कैसे हो गयीं?
( ) लोगों ने लड़कों की टोली को मेंढक मंडली नाम किस आधार पर दिया ? यह टोली अपने आपको इंदर सेना कहकर क्यों बुलाती थी ?
()  अपना भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद यशोधरबाबू अपने को अधूरा-सा क्यों महसूसकरते हैं?
(ड़)   कहानी तीन केंद्रीय बिंदुओं के इर्द-गिर्द घूमती है  वे  कौन-कौन से है? इनमें सेआप कहानी की मूल संवेदना किसे कहेंगे और क्यों ?  

प्रश्न  2 किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-2+2+2=6
(कैमरे में बंद अपाहिज करुणा के मुखौटे में छिपी क्रूरता की कविता है – विचार कीजिए
() समर्थ शक्तिवान और हम एक दुर्बल को लाएँगे - पंक्ति के माध्यम से कवि ने क्या व्यंग्य किया है ?
() ‘ उड़ने ’ और ‘ खिलने ’ का कविता के साथ क्या संबंध बनता है ?
() भाषा को सहूलियत ’ से बरतने का क्या अभिप्राय है ?

प्रश्न -3 किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए – 1×3=3
(क) जन्म से ही वे अपने साथ लाते हैं कपासकपास के बारे में सोचें कि कपास सेबच्चों
का क्या सम्बन्ध बन सकता है?
(ख) बाजारूपन से क्या तात्पर्य है?किस प्रकार के व्यक्ति बाजार को सार्थकताप्रदान करते हैं अथवा बाजार की
सार्थकता किसमें है?

प्रश्न – 4 गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए –
हम आज देश के लिए करते क्या हैं ? माँगें हर क्षेत्र में बड़ी-बड़ी हैं पर त्याग का कहीं नाम-निशान तक नहीं है। अपना स्वार्थ आज एकमात्र लक्ष्य रह गया है। हम चटखारे लेकर इसके या उसके भ्रष्टाचार की बातें करते हैं पर क्या कभी हमने जाँचा है कि अपने स्तर पर अपने दायरे में हम उसी भ्रष्टाचार के अंग तो नहीं बन रहे हैं ? काले मेघा दल के दल उमड़ते हैं, पानी झमाझम बरसता है, पर गगरी फूटी की फूटी रह जाती है, बैल पियासे के पियासे रह जाते हैं ? आख़िर कब बदलेगी यह स्थिति ?
            () पाठ तथा लेखक का नाम लिखिए।1
             ()लेखक देश के प्रति हमारे किस तरह के व्यवहार की बात कर रहा है ?2
             ()लेखक किस स्थिति में बदलाव चाहता है ? 2
        
प्रश्न -5 निम्न में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए :-
          () जनसंचार से क्या तात्पर्य है?  1 
          () पत्रकारिता क्या है? 1
          ( ) किसी एक पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए – ड्राई एंकर / डेड लाइन / ब्रेकिंग न्यूज़ 1
          ( पेज़-थ्री पत्रकारिता पर संक्षेप में टिप्पणी लिखिए? 1
           () भारत मे छपने वाला पहला समाचार-पत्र कौन सा था ? 1
          ( ) किसी एक पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए – लाइव / विशेष संवाददाता 1

प्रश्न  6 दिए गए पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-5
क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो
उसको क्या, जो दंतहीन  विषहीन  सरल हो ।
तीन दिवस तक पथ माँगते रघुपति सिंधु किनारे
बैठ पढ़ते रहे छंद अनुनय के प्यारे-प्यारे ।
उत्तर में जब एक नाद भी उठा नहीं सागर से
उठी अधीर धधक पौरुष की आग राम के शर से ।
सिंधु देह धर त्राहि-त्राहि करता आ गिरा शरण में
चरण पूज, दासता ग्रहण की, बँधा मूढ़ बंधन में ।
सच पूछो तो शर में ही बसती है दीप्ति विनय की
संधि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की ।
(किसके वचन को महत्त्व दिया जाता है ?1
() रघुपति की विनयपूर्ण प्रार्थना का सागर ने क्या उत्तर दिया ?2
(ग)   क्षमा किसको सुशोभित करती है 2
प्रश्न -7 किसी एक विषय पर लगभग १५० शब्दों में एक निबंध लिखिए :- 5
    () मीडिया के बढ़ते कदम (ख) पाश्चात्य सभ्यता का भारतीय युवाओं पर प्रभाव(ग) अंधविश्वास और हम

प्रश्न  8 अपने क्षेत्र की बदहाली की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए तथा चुनावी वायदे याद दिलाते हुए अपने क्षेत्र के विधायक को शिकायत भरा पत्र लिखिए। 5
अथवा (OR)
    आप जयपुर निवासी मोहन / मोहिनी हैं। अपने विद्यालय के सामने खुली शराब की दुकान से होने वाली परेशानियों का वर्णन करते हुए स्थानीय दैनिक समाचार – पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
-----------------------------------BEST OF LUCK----------------------------------------
               

No comments:

Post a Comment

ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here