ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Monday, 8 March 2021

बच्चों में हिंदी प्रचार के टिप्स (विशेषकर अहिंदी भाषी क्षेत्र के अध्यापकगण की सहायता हेतु )





बच्चों में हिंदी प्रचार के टिप्स :— 



 १. हिंदी प्रयोग शाला 

२. हिंदी को समर्पित कक्ष

३. सरकार द्वारा हिंदी हिंदी लेने वाले बच्चों को छात्र वृत्ति 

४. हिंदी को भी अन्य विषयों की तरह महत्त्वपूर्ण विषय समझना , ताकि हिंदी शिक्षक का जोश कभी कम ना हो 

५. चार्ट , बैनर आदि की हिंदी प्रयोगशाला व हिंदी कक्ष में प्रचुरता 

६. हिंदी विभाग की अपना स्वयं का कम्प्यूटर सेट , प्रिंटर आदि मुहैया करवाना 

७. वर्ष में कम से कम दो बार हिंदी के किसी प्रसिद्ध व्यक्तित्व को विद्यालय में आमंत्रित करना .

८. हिंदी शिक्षक द्वारा हिंदी भाषा का व्यवहार ज़्यादा किया जाना 

९. हिंदी विभाग के पास भाषा यंत्र ... audio -video device की उपलब्धता 

१०. बच्चों के अशुद्धियों के नाम पर अंक ना काटना या नाममात्र के अंक काटना 

११. हिंदी शिक्षक द्वारा बच्चों की मातृभाषा को सीखने का प्रयास 

१२. अपने विषय की निपुणता 

१३. पेरेंट्स से हिंदी शिक्षक के सम्बंध 

१४. हिंदी सिखाने के लिए किसी तरह का दबाव न बनाना 





*सर क्या पता एक आध काम आ जाएँगे ... जो दिमाग़ में आया लिख दिया मैंने .  ...🙏🙏


७.

No comments:

Post a Comment