केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक - 4, भुवनेश्वर
प्रथम सामयिक परख 2019-20
कक्षा : आठवीं विषय : हिन्दी पूर्णांक : 40 समय : 90 मिनट
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1. निम्नलिखित पठित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । 1+2+2=5
(क) कविता एवं कवि नाम लिखिए । 1
(ख) ‘अभी न होगा मेरा अंत’-कवि ने ऐसा क्यों कहा है ? 2
(ग) वसंत आने से पेड़-पौधों में क्या परिवर्तन हो जाता है ? 2
2. पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
(क) पत्र लेखन कला के विकास के लिये क्या क्या प्रयास हुये ? 5
(ख) लेखक हर पेड़ को अपना दुश्मन क्यों समझ रहा था ? 5
(ग) मशीनों क़े आने से बदलू के जीवन मे क्या बद्लाव आया ? 5
(घ) जवाहर लाल नेहरू के बारे मे आप क्या जानते हैं ? एक संक्षिप्त निबन्ध लिखिये | 5
03 . भारत की खोज पुस्तक के निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये -
(क) अहमदनगर के किले से कौनसी ऐतिहासिक घटना जुड़ी हुई थीं ? 2
(ख) सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष कहाँ-कहाँ मिले हैं ? 2
(ग) सिंधु घाटी सभ्यता का सब्से बड़ा शहर कौनसा था ? 1
04 . किसी प्रतियोगिता में प्रथम आने पर अपने प्रिय मित्र को बधाई पत्र लिखिए । 1x5=5अथवा
संज्ञा की परिभाषा तथा उसके भेद उदाहरण सहित लिखिए ।
05. निम्नलिखित शब्दार्थो का मिलान कीजिये 1x5=5
शब्द अर्थ
1) मृदुल 1) डाकिया, संदेश पहुंचाने वाला
2) वस्तु विनिमय 2) खु़शी
3) हरकारा 3) वस्तु के बद्ले वस्तु
4) चाव 4) सोई हुई
5) निद्रित 5) कोमल
***************************************************************************************
No comments:
Post a Comment