(आवधिक परीक्षा– 2 ) – 2019-20
कक्षा - दसवीं समय – 1.30 घंटे विषय -हिन्दीपूर्णांक - 40
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट :- निर्देशानुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
प्रश्न-1 किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए :- 2+2+2= 6
(क) बालगोविंद भगत के चरित्र की प्रमुख विशेषताएँ बताईये?
(ख) लेखक को नवाब साहब के किन हाव-भावों को देखकर लगा कि वे उससेबातचीत करने के लिए तनिक भी
उत्सुक नही है?
(ग) नवाब साहब ने बिना खीरा खाये केवल सूँघकर खीरे को खिड़की से बाहर फेंकदिया..उन्होंने ऐसा क्यों किया होगा और उनका
ऐसा व्यवहार उनके कैसे स्वभाव को दिखाता है?
(घ) गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा कैसे लोगो को देने के लिए कहा?
प्रश्न – 2 किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-2+2+2=6
(क) बालगोबिन भगत की पुत्रवधू उन्हें अकेले क्यों नही छोड़ना चाहती थी?
(ख) बिना विचार, घटना और पात्रों के भी क्या कहानी लिखी जा सकती है ? लेखकके इस विचार से आप कहाँ
तक सहमत हैं?
(ग) 'सेवक सो जो करे सेवकाई' का आशय(भावार्थ) स्पस्ट कीजिये?
(घ) रामचरित मानस किसने लिखा है और इसमें कितने काण्ड(भाग) हैं?
प्रश्न -3 किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए :-3
(अ) लक्ष्मण ने वीर योद्धा की कौन कौन सी विशेषताओं का उल्लेख किया है?
(ब) गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग्य निहितहै?
प्रश्न -4 निर्देशानुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-5
(क) 'अनुष्का पुस्तक पढ़ती है' में पूरे वाक्य का पद परिचय दीजिये? 2
(ख) 'सीता,राधा से अधिक सुंदर है' में कारक बताईये? 1
(ग) 'छात्र पत्र लिख रहा है' में 'छात्र' शब्द का पद परिचय दीजिये? 1
(घ) 'सत्य बोलना चाहिए पर अप्रिय सत्य नही' में रचना के आधार पर वाक्य भेदलिखें?1
प्रश्न – 5 दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-5
वर्षा ऋतु का नाम आते ही मन- मयूर नाच उठता है। भयंकर गर्मी से राहतमिलती है। ठंडी फुहारों से स्वर्गिक आनंद की अनुभूति होती है। सभी ऋतुओंमें मनमोहक वर्षा ऋतु है। गर्मी की तपन के बाद वर्षा की फुहारों काआगमन बड़ा आनंददायी होता है। पशु-पक्षी और मानव ही नहीं, पेड़- पौधोंपर भी इस ऋतु का प्रभाव पड़ता है। ऐसा लगता है मानो वीरान व बंजरज़मीन पर रंग-बिरंगे फूल खिल उठे हों।
वैशाख और ज्येष्ठ मास की भयंकर अगन के बाद आषाढ़ मास में मोरों कीकूक से अहसास होता है कि बरसात की ऋतु आने वाली है। तब तक गर्मीसे मन व्यथित हो चुका होता है। वर्षा शुरू होते ही खेत-खलिहानों मेंहरियाली शुरू हो जाती है। लोग धान की बुआई में व्यस्त हो
जाते हैं। मोर जी भरकर नृत्य करते हैं। कोयल की कूक बड़ी सुहानी लगतीहै। बच्चे उत्साह से भर जाते हैं। नंगे बदन वर्षा में भीगते हुए इधर-उधरभागना बड़ा अच्छा लगता है।
अच्छी बरसात हो तो नर-नारियाँ झूम उठते हैं। खेतों में लबालब भरे पानी मेंधान की बुआई,खेतों की जुताई। किसानों का मन मुदित हो उठता है। ऐसालगता है मानो सारी प्रकृति एक नए अवतार में प्रकट हुई है। सब कुछ वर्षामें धुलकर सब कुछ नया-नया सा लगता है। अच्छी बरसात में धरती में पानीका स्तर बढ़ जाता है। सूखे कुएँ पानी से भर जाते हैं। तालाबों और जोहड़ोंमें बतख़ और पशु नहाते नज़र आते हैं।
(क) इस गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक लिखिए।
(ख)सभी ऋतुओं में मनमोहक ऋतु कौन-सी मानी जाती है ?
(ग)----------------के बाद वर्षा की फुहारों का आगमन बड़ा आनंददायी होता है। - रिक्त स्थान भरिए।
(घ)किस मास में अहसास होता है कि वर्षा ऋतु आने वाली है ?
(ङ) ‘ सूनसान ’ अर्थ देने वाला शब्द गद्यांश से ढूँढकर लिखिए।
प्रश्न – 6 दिए गए पद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए :-5
इस समाधि में छिपी हुई है, एक राख की ढेरी |
जल कर जिसने स्वतंत्रता की, दिव्य आरती फेरी ||
यह समाधि यह लघु समाधि है, झाँसी की रानी की |
अंतिम लीलास्थली यही है, लक्ष्मी मरदानी की ||
यहीं कहीं पर बिखर गई वह, भग्न-विजय-माला-सी |
उसके फूल यहाँ संचित हैं, है यह स्मृति शाला-सी |
सहे वार पर वार अंत तक, लड़ी वीर बाला-सी |
आहुति-सी गिर चढ़ी चिता पर, चमक उठी ज्वाला-सी |
बढ़ जाता है मान वीर का, रण में बलि होने से |
मूल्यवती होती सोने की भस्म, यथा सोने से ||
|
रानी से भी अधिक हमें अब, यह समाधि है प्यारी |
यहाँ निहित है स्वतंत्रता की, आशा की चिनगारी ||
इससे भी सुन्दर समाधियाँ, हम जग में हैं पाते |
उनकी गाथा पर निशीथ में, क्षुद्र जंतु ही गाते ||
पर कवियों की अमर गिरा में, इसकी अमिट कहानी |
स्नेह और श्रद्धा से गाती, है वीरों की बानी ||
बुंदेले हरबोलों के मुख हमने सुनी कहानी |
खूब लड़ी मरदानी वह थी, झाँसी वाली रानी ||
यह समाधि यह चिर समाधि है , झाँसी की रानी की |
अंतिम लीला स्थली यही है, लक्ष्मी मरदानी की ||
|
(क) इन पंक्तियों का उपयुक्त शीर्षक है ?
(ख) वीर का मान कब बढ़ जाता है ?
(ग) स्वतंत्रता की आशा की चिंगारी कहाँ निहित है ?
(घ) इन में से किस शब्द का अर्थ ‘ रात ’ है ? (i) आहुति (ii) निशिथ (iii) समाधि (iv)स्मृति
(ङ) कवि स्नेह और श्रद्धा से किसके गीत गाते हैं ?
प्रश्न - 7 किसी एक विषय पर ८० से १०० शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए :-5
(क)दहेज प्रथा : एक सामाजिक कलंक (ख) यदि मेरी लॉटरी लग जाती तो.... (ग) सत्संगति का प्रभाव
प्रश्न – 8 अपने विद्यालय में जल-संकट को दूर करने का अनुरोध करते हुए अपने प्राचार्य को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।5
अथवा
अपने क्षेत्र के अस्पताल की बुरी हालत का वर्णन करते हुए लेख छपवाने हेतु स्थानीय समाचार-पत्र के संपादक महोदय को एक पत्र लिखिये?
--------------------------------------------------------BEST OF LUCK-------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment