सेवा में,
श्रीमान उपायुक्त महोदय,
केंद्रीय विद्यालय संगठन,
भुवनेश्वर संभाग।
विषय :- "संविधान दिवस" की विस्तृत रिपोर्ट
महोदय,
विनयपूर्ण निवेदन है कि संविधान दिवस, 26 नवंबर को विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनका विवरण अग्रलिखित है :-
कार्यक्रम
1. प्रार्थना-सभा में बाबा साहेब के चित्र पर सभी अध्यापकगण द्वारा पुष्पार्पण किया गया।
2. हिंदी-उद्देशिका -- सुश्री रहनुमा (हिंदी-अध्यापिका)
3. अंग्रेज़ी-उद्देशिका -- श्री रत्नाकर राउल (सामाजिक अध्ययन-अध्यापक)
4. संविधान कविता -- वर्षा और श्रेयांशी (नवीं 'ब')
5. अंग्रेज़ी-भाषण -- दाक्षायिनी (6 'ब')
6. स्वरचित संविधान-कविता -- जयश्री (8 'ब')
7. संविधान की कंठस्थ उद्देशिका -- अरुंधती ( 6 'ब')
8. मौलिक -कर्त्तव्य -- सुश्री निशा मिश्रा (सामाजिक अध्ययन अध्यापिका)
9. प्राचार्या-संबोधन
इस प्रकार विद्यार्थियों को मौलिक-कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया । सभी विद्यार्थियों और अध्यापकगण ने शपथ-स्थिति में संविधान की उद्देशिका का बुलंद वाचन किया। कार्यक्रम की दो फोटोज़ और वीडियो आपके कार्यालय को प्रेषित की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर फोटोज़ और वीडियो अपलोड की जा चुकी हैं।
समन्वयक
श्री घनश्याम
प्राचार्य
(श्रीमती अनीता दाश)
No comments:
Post a Comment