ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Monday, 6 May 2024

छोटा-सा धन्यवाद ज्ञापन । vote of thanks। short





 परम आदरणीय ....., आदरणीय .... और सभी शिक्षक साथीगण 


आप सभी को सादर नमस्कार - प्रणाम


        सर्वप्रथम तो आज मुझे धन्यवाद ज्ञापन का सुअवसर प्रदान करने के लिए आपको आभार! 


    मैम आपका सत्र बहुत ही ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और अति उपयोगी रहा। 


     हम पर अनुभव और ज्ञान की बारिश करने का समय निकालने के लिए हम सभी प्रतिभागी अपने हृदय की गहराइयों से आपका हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं। आपके द्वारा दी गई सलाहों की हम बहुत सराहना करते हैं और निश्चय ही इसपर अमल भी करेंगे।  


अंत में यही कहकर अपनी बात समाप्त करता हूँ:—


आपकी हर बात में कुछ मर्म रहा, हर उक्ति आपकी ज्ञानभरी, 

व्यावसायिक जीवन सँवारने वाली, आपकी हर नेक सलाह रही, 


यूँ ही स्नेह बनाए रखना हम पर, और अपार आशीर्वाद।

हृदय कह रहा प्रसन्नचित होकर, आपको बारंबार धन्यवाद... बारंबार धन्यवाद ।।

No comments:

Post a Comment

ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here