ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Wednesday 27 March 2024

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में वार्षिक परीक्षा के उपरांत परिणामों की घोषणा हुई 2023-24

 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में वार्षिक परीक्षा के उपरांत परिणामों की घोषणा हुई 



       केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में कक्षा 1 से कक्षा 9 और कक्षा 11 (मानविकी एवं विज्ञान) का परीक्षा परिणाम दिनांक 27 मार्च 2024 को परीक्षा प्रभारी श्री नितिन कुमार देवरानी द्वारा घोषित किया गया। इसमें सभी कक्षाओं का परिणाम बेहतर रहा । प्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि कक्षा दो से दसवीं और बारहवीं (कला-विज्ञान) की नियमित कक्षाएँ एक अप्रैल से शुरू हो जाएँगी। उन्होंने विद्यार्थियों को लगातार परिश्रम करने तथा अनुशासन में रहने की सलाह दी। 


     साथ ही पुस्तकालय-अध्यक्षा सुश्री श्रद्धा ग़ैरोला द्वारा विद्यार्थियों को ‘पुस्तकोपहार’ कार्यक्रम के अंतर्गत अपनी पुस्तकें दान करने हेतु प्रेरित किया गया ताकि काग़ज़ बचाकर , पेड़ों को काटने से बचाया जा सके।




No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...