ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Monday, 29 January 2024

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने लिया ‘परीक्षा पे चर्चा-2024’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग KVS PPC

 








केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने लिया ‘परीक्षा पे चर्चा-2024’  कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग 



        दिनांक 29 जनवरी, सोमवार 11:00 बजे पूर्वाह्न, केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के लगभग 175 विद्यार्थियों , प्रभारी प्राचार्य श्री पराग व श्री गजेंद्र, श्री अमित , श्री मनोज, श्री आशीष , श्री अंशुल सहित शिक्षक वृंद द्वारा नर्सिंग कॉलेज के सभागार में  ऑनलाइन मोड पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संबोधित ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई।


            प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत मंडपम , प्रगति मैदान, नयी दिल्ली से संवाद कार्यक्रम ‘ परीक्षा पे चर्चा-2024’  के तहत ऑनलाइन, भारत व विदेशों के करोड़ों छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को परीक्षा के तनाव से उबरने के उपाय बताए व परीक्षा के महत्त्व पर “एग्जाम वारियर्स” पुस्तक पढ़ने की सलाह देने के साथ ही जीवन में उसके सिद्धांतों को अपनाने को भी कहा। साथ ही उन्होंने बच्चों को तकनीकी के उपयोग पर बल तो दिया किंतु उसका आदि न होने की सलाह दी। 

  

          तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री जी ने योगा प्राणायाम करने  और समय-सारणी बनाकर विद्यार्थियों को अध्ययन की सलाह दी, साथ ही उन्होने सामूहिक चर्चा को भी महत्त्वपूर्ण बताया। इस जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी, आकर्षक शैली में विद्यार्थियों से पूछे गए सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब भी दिया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है , जहाँ प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है, उन्हें प्रोत्साहित कर पूर्ण अभिव्यक्ति की सुविधा दी जाती है। इसमें प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र व प्रधानमंत्री द्वारा लिखित ‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक सहित एक विशेष परीक्षा पर चर्चा किट प्रदान की गई। आज विद्यार्थी परीक्षाओं के लेकर बहुत अधिक तनावग्रस्त रहता है, अतः शैक्षणिक जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम विशेष उल्लेखनीय है।


           अंत में प्राचार्य श्री पराग ने विद्यार्थियों को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई सीखों को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया । साथ ही उन्होंने सभी को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती (डॉ.)  ममता कपरवाण , वहाँ के सहयोगी स्टाफ़, विद्यार्थियों का उन्होंने उनके स्नेही सहयोग हेतु विशेष धन्यवाद किया ।

No comments:

Post a Comment

ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here