ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 30 January 2024

परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम में पीएम श्री के वि पालुवास के होनहार छात्र विवेक नारायण के ए आई प्रोजेक्ट का प्रदर्शन

 




परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम में पीएम श्री पालुवास के होनहार छात्र विवेक नारायण के ए आई प्रोजेक्ट का प्रदर्शन

यह पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पालुवास के लिए बहुत गर्व का क्षण है कि 11वीं के युवा प्रतिभाशाली मास्टर विवेक नारायण ने 29 जनवरी 2024 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के सातवें संस्करण में भाग लिया। विवेक नारायण ने इस अवसर पर अपनी विद्यालय की कंप्यूटर शिक्षिका श्रीमती मोनिका रोहिला के निर्देशन में अपने असाधारण ए आई प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया और हमारे श्रद्धेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गर्म जोशी भरी उपस्थिति में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पालुवास का प्रतिनिधित्व किया। हमें यह सुनहरा अवसर और दुर्लभ विशेषाधिकार देने के लिए सम्मानित  उपायुक्त महोदय श्री वरुण मित्रा जी और सभी योग्य सह-आयुक्त आयुक्तों के बहुत आभारी हैं।

आज विद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और परीक्षा तनाव को पीछे छोड़कर अच्छे अंक लाने की ओर अग्रसर होने का आत्मविश्वास छात्रों में पैदा हुआ। कार्यक्रम के बाद हमारे विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री महेंद्र सिंह जी ने आज छात्रों के अभिभावकों से भी परीक्षा का तनाव कम करने पर चर्चा की । साथ  ही परीक्षा के अनावश्यक तनाव और दबाव को कम करके इसे सही परिप्रेक्ष्य में देखने का आग्रह किया।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा - 2023 में केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर की इन दो छात्राओं ने पाया ज़िला स्तर पर प्रथम स्थान

 🏆🏆*भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा*🏆🏆











🥇🥇🥇*परिणाम घोषित*🥇🥇🥇


     ...भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में *केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर* की छठी कक्षा की छात्रा *तमन्ना पँवार पुत्री श्री पंकज पँवार* ने *ज़िला स्तर पर छठी कक्षा में प्रथम स्थान* अर्जित किया । साथ ही आठवीं कक्षा की छात्रा *साक्षी पुत्री श्री भीम सिंह* ने आठवीं कक्षा में *ज़िला स्तर पर प्रथम स्थान* अर्जित किया। 

   

       दोनों ही छात्राओं ने केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के साथ ही तहसील चमोली का भी नाम रोशन किया। अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। 


        *केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर परिवार की तरफ़ से दोनों छात्राओं को बहुत-बहुत बधाइयाँ-शुभकामनाएँ।*


      *कृपया सभी कक्षा-अध्यापक अपनी-अपनी कक्षाओं में यह संदेश प्रेषित करें तथा अपनी-अपनी कक्षाओं को सूचना देने का श्रम करें।*



सधन्यवाद

Monday, 29 January 2024

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने लिया ‘परीक्षा पे चर्चा-2024’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग KVS PPC

 








केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने लिया ‘परीक्षा पे चर्चा-2024’  कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग 



        दिनांक 29 जनवरी, सोमवार 11:00 बजे पूर्वाह्न, केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के लगभग 175 विद्यार्थियों , प्रभारी प्राचार्य श्री पराग व श्री गजेंद्र, श्री अमित , श्री मनोज, श्री आशीष , श्री अंशुल सहित शिक्षक वृंद द्वारा नर्सिंग कॉलेज के सभागार में  ऑनलाइन मोड पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संबोधित ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी की गई।


            प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत मंडपम , प्रगति मैदान, नयी दिल्ली से संवाद कार्यक्रम ‘ परीक्षा पे चर्चा-2024’  के तहत ऑनलाइन, भारत व विदेशों के करोड़ों छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को परीक्षा के तनाव से उबरने के उपाय बताए व परीक्षा के महत्त्व पर “एग्जाम वारियर्स” पुस्तक पढ़ने की सलाह देने के साथ ही जीवन में उसके सिद्धांतों को अपनाने को भी कहा। साथ ही उन्होंने बच्चों को तकनीकी के उपयोग पर बल तो दिया किंतु उसका आदि न होने की सलाह दी। 

  

          तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री जी ने योगा प्राणायाम करने  और समय-सारणी बनाकर विद्यार्थियों को अध्ययन की सलाह दी, साथ ही उन्होने सामूहिक चर्चा को भी महत्त्वपूर्ण बताया। इस जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी, आकर्षक शैली में विद्यार्थियों से पूछे गए सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब भी दिया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है , जहाँ प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का उत्सव मनाया जाता है, उन्हें प्रोत्साहित कर पूर्ण अभिव्यक्ति की सुविधा दी जाती है। इसमें प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को प्रशंसा-पत्र व प्रधानमंत्री द्वारा लिखित ‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक सहित एक विशेष परीक्षा पर चर्चा किट प्रदान की गई। आज विद्यार्थी परीक्षाओं के लेकर बहुत अधिक तनावग्रस्त रहता है, अतः शैक्षणिक जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम विशेष उल्लेखनीय है।


           अंत में प्राचार्य श्री पराग ने विद्यार्थियों को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई सीखों को अपने जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया । साथ ही उन्होंने सभी को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती (डॉ.)  ममता कपरवाण , वहाँ के सहयोगी स्टाफ़, विद्यार्थियों का उन्होंने उनके स्नेही सहयोग हेतु विशेष धन्यवाद किया ।

केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में 75 वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूँज

 



केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में  75 वें गणतंत्र दिवस  पर देशभक्ति की गूँज 




        केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर ने 75 वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्राचार्य श्री पराग ने दीप-प्रज्वलन व ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की तथा देश के वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मंच-संचालिका छात्राओं अदिति और सौंदर्या द्वारा बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम का संचालन किया गया।   

          कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों ने अपनी मधुर वाणी में देशभक्ति- गीत के माध्यम से  शहीदों की यश गाथा का गुणगान किया। कक्षा तीसरी की छात्रा सिद्धि सिंह के नेतृत्व में कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों द्वारा ‘हम इंडिया वाले’ गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। पाँचवीं कक्षा की छात्राओं ने ‘तलवारों पे सिर वार दिए’ देशभक्ति मैशअप गीत  ’ पर उत्कृष्ट नृत्य पेश कर सबको मोहित कर लिया। कक्षा सातवीं की छात्राओं अक्षरा, तमन्ना और ग्यारहवीं की छात्रा ज्योत्स्ना कोमल नेगी एवं कक्षा पाँचवीं की अक्षरा ने अपने भाषण द्वारा सभी को रोमांचित कर दिया। ‘मेरे भारत की बेटी’ गीत पर एकल नृत्य अंशिका तोपाल कक्षा पाँचवीं की छात्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया। छठी और सातवीं की छात्राओं ने संयुक्त रूप से ‘ए वतन आबाद रहे तू’ गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सबको मुग्ध कर लिया। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत शिक्षक श्री अंशुल के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए। 

           ‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले’ पंक्ति के साथ ही हिंदी-संस्कृत-शिक्षक श्री अनूप ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में देशभक्ति को प्रमुखता दी और संविधान के विषय में बहुत सारी बातों से छात्रों को अवगत कराया। 

          विद्यालय प्राचार्य श्री पराग की ओजस्वी वाणी में देशभक्ति की भावना ही मुखर रही । उन्होंने विद्यार्थियों को लगातार प्रगतिशील रहने और अपनी उपलब्धियों में निरंतर इज़ाफ़ा करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम के सफल संचालन में जिन-जिन का योगदान था, उनके लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Tuesday, 23 January 2024

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘पराक्रम दिवस’ पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन (समाचार पत्र हेतु)

 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘पराक्रम दिवस’ पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 





           आज केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में परम देशभक्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को  ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में ज़ोर-शोर से मनाया गया । अंग्रेज़ी शिक्षक श्री नितिन कुमार देवरानी ने अपने जानकारीपूर्ण वक्तव्य में नेताजी के कार्यों को प्रमुखता से अभिव्यक्त किया । 


              नेताजी के जीवन और कार्यों पर एवं ‘एक्जाम वॉरियर’ पुस्तक पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को आमंत्रित किया गया और सौ से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को ध्यान में रखकर किया जाएगा। ध्यान रहे कि उनतीस जनवरी को केवी गोपेश्वर में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। 


                  विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह नेताजी को शब्द-सुमन अर्पित किए और साथ ही अपने ओजस्वी सम्बोधन में कहा कि परम श्रद्धेय नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाना सर्वथा उचित है। नेताजी पराक्रम के पर्याय ही हैं और इस दिवस का नामकरण उनके व्यक्तित्व के अनुरूप है। एक छोटी-सी सेना के साथ इतने विशाल ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध युद्ध का बिगुल बजा देने का परम साहसी कार्य कोई अथाह पराक्रमी योद्धा ही कर सकता है। आगे उन्होंने बच्चों को उनकी कामयाबियों हेतु बधाई देने के साथ ही नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों आप अपने माता-पिता, अपने राज्य, अपने विद्यालय और अपने देश के प्रति हमेशा सौ प्रतिशत समर्पित रहें , निरंतर सफलताएँ अर्जित कर सबको गौरवान्वित करते रहें । साथ ही उन्होंने सभी को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।


        श्री अनूप, श्री किशन, सुश्री पूनम, श्रीमती सुचेता, श्री अंशुल, श्रीमती पिंकी , श्री मनोज , श्रीमती किरण , श्री औमप्रकाश ,श्री अजय कुमार , श्री अमित कुमार , सुश्री श्रद्धा , सुश्री पूजा , श्री रवि, सुश्री अनुपमा , श्री मनीष , श्री बीरेन्द्र , श्री सुमित , श्री घनश्याम , श्री आशीष सहित समस्त शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित थे ।  

                     प्राचार्य, कार्यक्रम प्रभारी , शिक्षकगण, विद्यार्थियों और समस्त अभिभावकगण को धन्यवाद-ज्ञापन जीवविज्ञान शिक्षक श्री अमित कुमार द्वारा करने के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

 

       पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के प्रभारी कला शिक्षक श्री नरेंद्र रहे।

हर घर तिरंगा har ghar tiranga selfie my gov connect

  +91 93554 13636 *नमस्कार*   my gov connect द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान चलाया जा रहा है।      इसके अंतर्गत दिए गए नम्बर पर *Hi* लिखकर भेजे...