ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Tuesday, 23 January 2024

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘पराक्रम दिवस’ पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन (समाचार पत्र हेतु)

 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में ‘पराक्रम दिवस’ पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 





           आज केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में परम देशभक्त नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को  ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में ज़ोर-शोर से मनाया गया । अंग्रेज़ी शिक्षक श्री नितिन कुमार देवरानी ने अपने जानकारीपूर्ण वक्तव्य में नेताजी के कार्यों को प्रमुखता से अभिव्यक्त किया । 


              नेताजी के जीवन और कार्यों पर एवं ‘एक्जाम वॉरियर’ पुस्तक पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को आमंत्रित किया गया और सौ से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को ध्यान में रखकर किया जाएगा। ध्यान रहे कि उनतीस जनवरी को केवी गोपेश्वर में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। 


                  विद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह नेताजी को शब्द-सुमन अर्पित किए और साथ ही अपने ओजस्वी सम्बोधन में कहा कि परम श्रद्धेय नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्मदिवस को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाना सर्वथा उचित है। नेताजी पराक्रम के पर्याय ही हैं और इस दिवस का नामकरण उनके व्यक्तित्व के अनुरूप है। एक छोटी-सी सेना के साथ इतने विशाल ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध युद्ध का बिगुल बजा देने का परम साहसी कार्य कोई अथाह पराक्रमी योद्धा ही कर सकता है। आगे उन्होंने बच्चों को उनकी कामयाबियों हेतु बधाई देने के साथ ही नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों आप अपने माता-पिता, अपने राज्य, अपने विद्यालय और अपने देश के प्रति हमेशा सौ प्रतिशत समर्पित रहें , निरंतर सफलताएँ अर्जित कर सबको गौरवान्वित करते रहें । साथ ही उन्होंने सभी को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।


        श्री अनूप, श्री किशन, सुश्री पूनम, श्रीमती सुचेता, श्री अंशुल, श्रीमती पिंकी , श्री मनोज , श्रीमती किरण , श्री औमप्रकाश ,श्री अजय कुमार , श्री अमित कुमार , सुश्री श्रद्धा , सुश्री पूजा , श्री रवि, सुश्री अनुपमा , श्री मनीष , श्री बीरेन्द्र , श्री सुमित , श्री घनश्याम , श्री आशीष सहित समस्त शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित थे ।  

                     प्राचार्य, कार्यक्रम प्रभारी , शिक्षकगण, विद्यार्थियों और समस्त अभिभावकगण को धन्यवाद-ज्ञापन जीवविज्ञान शिक्षक श्री अमित कुमार द्वारा करने के साथ ही कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

 

       पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के प्रभारी कला शिक्षक श्री नरेंद्र रहे।

No comments:

Post a Comment

परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ... बड़े हृदय वाले... पीजीटी हिन्दी PGT HINDI BBSR BHUBANESHWAR KVS

  परम आदरणीय डॉ रवींद्र कुमार दुबे सर ...     विनम्रता, ज्ञान-विद्वता और सौम्यता की साक्षात प्रतिमूर्ति।      मैं जब भुवनेश्वर प्रथम पोस्टिं...