ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Thursday, 23 November 2023

संविधान दिवस की रिपोर्ट / प्रतिवेदन । Report । Constitution Day । 26 NOVEMBER




 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर, चमोली , उत्तराखंड में संविधान दिवस मनाया गया 


    

        केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में संविधान दिवस 26/11/2021 को उल्लासपूर्वक मनाया गया । सर्वप्रथम दीप-प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।  तत्पश्चात् छात्रा मनीषा बिष्ट के नेतृत्व में विद्यालय में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई । साथ ही प्रश्नोत्तरी तथा मूल अधिकार और कर्त्तव्यों पर वार्ता आयोजित की गई। इन सभी कार्यक्रमों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर प्रतिभाग किया । मूल अधिकारों और कर्त्तव्यों पर विद्यालय के विद्यार्थियों सान्वी कंडेरी, अदिति, सौंदर्या चंद्रा, प्रियांशु, अक्षिता , प्रियांशी डिमरी, इशिका आदि ने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। 


    इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सचिन कुमार सिंह राठौर ने अपने ओजस्वी विचार रखते हुए विद्यार्थियों में सकारात्मक प्रेरणा का संचार किया । उन्होंने विद्यार्थियों को न केवल अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहने को कहा बल्कि उन्होंने सभी को अपने कर्त्तव्यों के पालन हेतु भी हमेशा तत्पर रहने की सलाह दी । आगे उन्होंने बताया कि कर्त्तव्य-पालन ही हमारे संविधान-निर्माताओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और इसी से राष्ट्र लगातार विकास के सौपान चढ़ सकता है। कार्यक्रम में श्री घनश्याम, श्री सुमित अंतिल, सुश्री हेमलता, श्री प्रदीप कुमार, श्री आज़ाद सिंह, श्री हयात सिंह, श्री नितिन देवरानी, श्री रवि परमार, श्री अजय कुमार, सुश्री मधु, श्रीमती प्रिया तिवारी , श्रीमती किरण सिलोरी सहित सभी सम्मानित अध्यापकगण ने सक्रियता से योगदान किया । कार्यक्रम का सफल मंच-संचालन श्रीमती रेखा सिंहल ने किया । कार्यक्रम के प्रभारी और विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक श्री पराग ने सभी को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।







No comments:

Post a Comment

ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here