ghanshyamsharmahindi.blogspot.com

Wednesday, 21 June 2023

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के छात्रों ने छठे दिन किया योग का अभ्यास (समाचार -पत्र हेतु)




 केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर के छात्रों ने छठे दिन किया योग का अभ्यास


      अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया और योग के महत्व को जाना। मंगलवार को छठे दिन काफी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने योग-अभ्यास किया । प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल ने प्रतिदिन योग करने से होने वाले लाभ बताते हुए विद्यार्थियों को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने पर ज़ोर दिया। शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात सिंह ने विभिन्न योग आसनों एवं ध्यान का अभ्यास करवाया। इस मौके पर श्री अजय कुमार, सुश्री तनिष्का , श्री रवि, श्री नितिन आदि मौजूद रहे।

Friday, 16 June 2023

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में योग सप्ताह जारी । समाचार-पत्र हेतु प्रतिवेदन। K V GOPESHWAR

 








केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में योग सप्ताह जारी 



केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आभासी माध्यम से योग सप्ताह का प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल ने 15 जून, 2023  को शुभारंभ किया।


      योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। मनुष्य और प्रकृति के बीच योग सामंजस्य स्थापित करता है। केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूल के विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ प्रतिदिन इस शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 


       योग सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल ने कहा कि योग ही शरीर को नीरोग रखने का आसान साधन है। यह शिविर 21 जून तक चलेगा। इसमें विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास, योग स्वास्थ्य आधारित क्विज, चित्रकला तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक श्री हयात सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ प्रतिदिन इस शिविर में भाग लेकर योग और स्वास्थ्य के बारे में नई-नई जानकारियां हासिल कर रहे हैं।

Thursday, 8 June 2023

चार प्रतिज्ञाएँ।Four Pledges। Shiksha Sankalp। No Tobacco। Fuel Conservation । Jan Aushadhi Diwas














चारों प्रतिज्ञाओं हेतु लिंक पर क्लिक करें :—-  



















शिक्षा संकल्प प्रतिज्ञा लिंक :—- 









 

केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में जी-20 से सम्बंधित ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन । समाचार-पत्र हेतु ।










 







केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में जी-20 से सम्बंधित ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन




      केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में हफ्तेभर से जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित जनभागीदारी अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह गतिविधियां विद्यालय में अवकाश के चलते ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रही हैं।


     उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 के लिए भारत को समूह 20 का अध्यक्ष बनाया गया है तथा इससे संबंधित देशों का सम्मेलन भी भारत में ही आयोजित किया गया है। इन कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु एवं आम आदमी तक जानकारियाँ  पहुंचाने के लिए जन भागीदार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर  के बच्चे शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अभिभावक भी इन गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।


      विद्यालय-प्राचार्य श्री अजय घिल्डियाल ने बताया कि इन कार्यक्रमों के अंतर्गत अब तक विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा चुका है । इनमें से प्राथमिक कक्षाओं हेतु स्टोरी टेलिंग, कविता-वाचन जैसी गतिविधियाँ करने के साथ ही विद्यार्थियों जी-२० से सम्बंधित फ़िल्म भी यूट्यूब पर देखकर अपने ज्ञान में अभिवृद्धि की। साथ ही माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं हेतु एनईपी - २०२० पर तथा जी-२० पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया जा रहा है। 


    अभी आगे इस अभियान में डिजिटल एजुकेशन, स्टोरी मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, अवेयरनैस सेशन, निबंध प्रतियोगिता , एनईपी एवं जी-२० पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाना बाक़ी है। 

         सभी शिक्षकगण, अभिभावकवृंद बच्चों को इन कार्यक्रमों के लिए निरंतर प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित कर रहे हैं।







ADMISSION 2025-26। KVS। All files 🙏साभार संकलन🙏

 ➡️➡️   KVS ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here ADMISSION 2025-26 ALL FILES click here